कंट्रोल रूम में लगे वॉलेस एवं सीसीटीवी फुटेज का लिया जायजा
शनिवार को लगने वाला जनता दरबार में पहुंचे वादों का किया अवलोकन निर्देश
बगहा/रामनगर .
एसपी सुशांत कुमार सरोज ने शनिवार की देर शाम रामनगर थाना का औचक निरीक्षण किया.इस दौरान एसपी ने सर्वप्रथम अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था के लिए लगे कंट्रोल रूम में वॉलेस के साथ सीसीटीवी फुटेज का जायजा लिया.इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष समेत पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया.वही एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नगर समेत चौक -चौराहे पर सुरक्षा व्यवस्था में लगे सीसीटीवी फुटेज से पुलिसिंग व्यवस्था का भी जायजा लिया.इस दौरान उन्होंने 112 पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों का ड्यूटी का जायजा लिया.वही एसपी ने मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया.इस दौरान एसपी ने लंबित कांडों की समीक्षा की एवं कांडों के त्वरित निष्पादन को लेकर पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया . साथ ही साथ थानाध्यक्ष को संचिकाओं के रखरखाव संधारण व थाना परिसर की साफ सफाई को लेकर भी कई आवश्यक निर्देश दिया .साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर देखते हुए क्षेत्र में अमन चैन कायम रहें. जिसको लेकर पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त रखते हुए प्रत्येक आने जाने वाले व्यक्ति का सघन वाहन जांच करते रहने का निर्देश दिया ताकि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों एवं आपराधिक घटनाओं पर पूर्णतया अंकुश लगाया जा सके .वह थाना में कांडों ,वारंटो का स समय निष्पादन करने के साथ पुलिस पेट्रोलिंग गस्ती तीनों शिफ्टों में करते रहने का निर्देश दिया.स्थानीय स्तर पर छोटे बड़े मामलों का जांच पड़ताल कर दोनों की आपसी सहमति से मामले का निपटारा हो. जिसको लेकर प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार लगाया जाता है. ताकि लोगों को न्यायालय जाने से निजात मिल सके.उक्त मामले का भी अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वही उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पुलिसिंग ड्यूटी कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बरतने मामले में शिकायत मिलने व मामला सत्य पाए जाने पर संबंधित पुलिस पदाधिकारी व कर्मी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई तय है.मौके पर एसपी के साथ एसडीपीओ , इंस्पेक्टर अभय कुमार,थानाध्यक्ष दीपक कुमार समेत पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है