24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा विधानसभा का प्रत्याशी: रूपक

भारतीय जनता पार्टी के नगर कार्य समिति की बैठक सोमवार को नगर के शिवगंज अवस्थित एक लॉज के सभागार में हुई.

नरकटियागंज. भारतीय जनता पार्टी के नगर कार्य समिति की बैठक सोमवार को नगर के शिवगंज अवस्थित एक लॉज के सभागार में हुई. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष गोविंद गुप्ता ने की और संचालन नितेश पासवान ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष रुपक कुमार श्रीवास्तव शामिल रहे. इस दौरान डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई. बैठक में सबसे पहले ऑपरेशन सिंदूर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया गया. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के मुद्दे पर चर्चा हुई. पार्टी नेताओं ने बूथ सशक्तिकरण पर जोर दिया. जिलाध्यक्ष रूपक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विधान सभा के प्रत्याशी का निर्णय प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा किया जाता है. प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व प्रत्येक विधान सभा के एक एक विषय वस्तु पर नजर बनाये हुए है. हर जगह से पार्टी के द्वारा विभिन्न एजेंसियों के द्वारा सर्वे किया जा रहा है. सभी की गतिविधि पटना और दिल्ली जा रही है. जो भी निर्णय होगा वो सबके हित में होगा. नरकटियागंज विधान सभा सीट जिले का सबसे हॉट सीट है यहां जो भी होगा अच्छा ही होगा. पटना और दिल्ली का राष्ट्रीय नेतृत्व इस पर नजर बनाये हुए है. एक एक विधान सभा पर नजर है. उन्होंने कहा कि उन्हें न टिकट देने का अधिकार है न टिकट काटने का अधिकार है. जो भी राष्ट्रीय, प्रदेश नेतृत्व और कोर कमेटी निर्णय लेगा हम सब उसके साथ हैं हम कमल के सिपाही किसी व्यक्ति विशेष के नहीं. पार्टी का निर्णय सर्वमान्य होगा और जी जान लगा कर उसकी जीत दर्ज करायी जाएगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही माह शेष है. जिले के सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करनी है. इस दौरान देश में जातीय जनगणना की घोषणा और केंद्रीय बजट में बिहार के लिए विशेष पैकेज देने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया गया.

——————–

बैठक में यह रहे मौजूद

बैठक में सभापति रीना देवी, उपसभापति पुनम देवी, रेणु दवी, जुही यास्मीन, माला देवी, किरण देवी, दिनेश्वर तिवारी, उर्फ मुन्ना तिवारी, प्रदीप दुबे, रेणु देवी, अर्जुन सोनी, पवन वर्मा, मदन मोहन मिश्र, उर्फ राजन मिश्र, राजेश जयसवाल, आकाश श्रीमुख, हरीशंकर प्रसाद, कृष्णा प्रसाद देवीलाल, मंडल अध्यक्ष रंजन ओझा, महेश साह, बल्लु तिवारी, अभय मिश्रा, निशंत दुबे, राजेश सोनी, निलम देवी, मदन तिवारी, उमेश तिवारी, बृजकिशोर सिंह, शिवकुमार सिंह, मेहिलाल प्रसाद, आशीष रतन उर्फ गोलु, सत्यम श्रीवास्तव, संतोष राज , ललीता देवी, विपीन मिश्र, मनीष सर्राफ, सविता देवी, मुन्नी देवी, नवीन वर्णवाल, रामानंद कुशवाहा, अशोक प्रसाद, मुकुल गुप्ता आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel