बगहा/हरनाटांड़/वाल्मीकिनगर
नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ वट सावित्री व्रत महिलाओं ने किया. इसके साथ ही पीपल पेड़ का 108 बार परिक्रमा भी किया. परिक्रमा के हर चक्र पूरा होने पर सुहागिनों ने अपने पति के लंबी उम्र की कामना की. सुनीता देवी, नीतू देवी, पूनम देवी, श्वेता देवी आदि महिलाओं ने बताया कि अबकी तो वट सावित्री के दिन ही सोमवती अमावस्या है. इसलिए यह दोहरा खुशी का दिन है. महिलाओं में सुबह से ही पीपल के पेड़ की परिक्रमा करने का उत्साह देखने को मिला. इधर पं. प्रभुनाथ तिवारी ने बताया कि 26 मई को दोपहर 12:11 बजे से ज्येष्ठ माह की अमावस्या की तिथि की शुरुआत हो रही है, जो कि 27 मई की सुबह 8:31 मिनट तक रहेगी. वहीं उदय तिथि के अनुसार 26 मई को वट सावित्री का व्रत रखा गया है. इस बार वट सावित्री व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11:01 बजे से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक रहेगा.
हरनाटांड़ प्रतिनिधि के अनुसार हमारे देश में पेड़ों, नदियों और पहाड़ों की पूजा करना प्राचीन परंपरा रही है. सोमवार को जेष्ठ महीने के अमावस्या को पति के दीर्घायु एवं अखंड सौभाग्य और परिवार की समृद्धि के लिए महिलाओं ने व्रत रखते हुए वट वृक्ष के नीचे वट सावित्री की पूजा अर्चना की. वट सावित्री पूजा के लिए सुहागिन महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही सुहागिन महिलाएं वट वृक्ष की परिक्रमा कर धागा लपेटकर पूजा सामग्रियों को चढ़ाकर आरती किया. पूजा अर्चना के दौरान महिलाएं सावित्री सत्यवान की कथा सुना. वही पति की दीर्घायु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला उपवास रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है