24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महावीरी झंडा जुलूस में कला प्रदर्शन संग झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र

लौकरिया थाना क्षेत्र के रामपुर चेक पोस्ट पर सावन माह के सप्तमी तिथि पर नयागांव-रामपुर पंचायत के विभिन्न गांवों से पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम के बीच झंडा जुलूस गुरुवार को गाजे बाजे और बजरंगबली के जयघोष के बीच उत्साह के साथ निकला.

हरनाटांड़. लौकरिया थाना क्षेत्र के रामपुर चेक पोस्ट पर सावन माह के सप्तमी तिथि पर नयागांव-रामपुर पंचायत के विभिन्न गांवों से पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम के बीच झंडा जुलूस गुरुवार को गाजे बाजे और बजरंगबली के जयघोष के बीच उत्साह के साथ निकला. युवाओं ने गाजे-बाजे के साथ निकले जुलूस में कला कौशल के प्रदर्शन और विभिन्न देवी-देवताओं की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही. महावीरी झंडा रामपुर पोखरा टोला, रमनीविलास, नयागांव, बगीचा टोला, सुभाष नगर, मल्लाही टोला आदि गांव के बजरंग दल समिति अपने-अपने गांव के झंडा जुलूस को हर दरवाजे पर दर्शन कराते हुए रामपुर चौक पर देर शाम को हनुमान मंदिर स्थान पर पहुंचे.

महावीरी झंडा मेला में उमड़ा जनसैलाब

एक दिन पूर्व रात में जुलूस के बाद दूसरे दिन पंचायत के विभिन्न गांवों से महावीरी झंडा के साथ हनुमान प्रतिमा के साथ डोल निकाला गया. गाजे-बाजे के जय श्री राम, जय हनुमान के नारे के साथ जुलूस निकालकर गांवों का परिभ्रमण करते हुए रामपुर हनुमान मंदिर पहुंचे. जहां एक से बढ़कर एक महावीरी अखाड़ा परंपरागत तरीके से दर्शकों का मन मोह लिया. गांवों की डाडी, झाड़ी, लाठी व हनुमान गदाओं का प्रर्दशन के साथ महावीरी झंडा आकर्षण का केंद्र बने हुए थे. इस दौरान पूरा वातावरण जय हो जय हो के जयघोष से गूंज उठा. वर्षों पुराने इस मेले में महावीरी अखाड़ा अपनी भव्यता की कहानी कह रहा था. वैसे तो हर गांवों से महावीरी झंडा निकला था. शालीनता व भव्यता की कोई परेशानी नहीं थी. वही सरपंच प्रतिनिधि दीनानाथ साह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंचायत के विभिन्न गांव से शांतिपूर्ण ढंग से महावीरी झंडा निकाला गया. लौकरिया पुलिस प्रशासन के सहयोग से महावीरी झंडा मेला शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. वहीं लौकरिया थाना के एसआई श्रवण कुमार ने बताया कि नयागांव -रामपुर पंचायत के विभिन्न गांव से आए महावीरी झंडा व हनुमान जी के डोल के साथ जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकाला गया. मौके पर जयप्रकाश, सुभाष, नन्हे मिश्रा, पुरुषोत्तम उपाध्याय आदि रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel