रिहायशी इलाकों में भालू की चहलकदमी से लोगों में रोमांच
वाल्मीकिनगर.
वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में निवास करने वाले ग्रामीण इन दिनों भय के साथ रोमांच के माहौल में जीने को मजबूर है. कारण है वन्यजीवों की चहलकदमी. यह वन्यजीव आये दिन किसी न किसी क्षेत्र में दिन हो या रात चहलकदमी करते नजर आते हैं. इसी क्रम में इन दिनों दो भालू वाल्मीकिनगर क्षेत्र के ऊपरी शिविर क्षेत्र में वाल्मीकि विहार होटल, इको पार्क क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से लगातार विचरण कर रहे है. स्थानीय लोगों की मानें तो उक्त भालू जल संसाधन विभाग के रिक्त पड़े ट्रेजरी ऑफिस में अपना ठिकाना बनाया है. हालांकि भालुओं का अब तक किसी पर हमला करने की सूचना नहीं है. यहां तक कि लोग खड़े होकर भालू का फोटो भी बनाते नजर आते है. इस बाबत जानकारी देते हुए रेंजर अमित कुमार ने बताया कि वन क्षेत्र में और वन क्षेत्र के नजदीक वन्यजीवों का विचरण सामान्य घटना है. लोगों से अपील है कि सजग और सतर्क रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है