24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुशल युवा प्रोग्राम में 38 जिलों की रैंकिंग में 36 वें पर फिसला पश्चिम चंपारण

युवाओं के रोजगार परक कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रोग्राम की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन डीआरसीसी के सभागार में आयोजित किया गया.

बेतिया. युवाओं के रोजगार परक कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रोग्राम की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन डीआरसीसी के सभागार में आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला में नवागत जिला नियोजन पदाधिकारी कुमारी शोभा ने की. बैठक के आरंभ जिला में संचालित कुल 52 केवीपी केंद्र के प्रतिनिधि संचालकों यथा न्यू विजन के ई.रवि प्रताप मिश्र,अमित श्रीवास्तव, विश्वजीत कुमार, अश्विनी कुमार, रवि पाण्डेय के द्वारा जिला नियोजन पदाधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर किया गया. अपने पारंपरिक स्वागत को श्रीमती शोभा ने बेकार करार देते हुए कहा कि-कुशल युवा प्रोग्राम में सूबे के 38 जिलों की रैंकिंग में फिसल कर अब 36 वें पर पहुंचे अपने पश्चिम चंपारण के नोडल अधिकारी के तौर मेरा स्वागत निरर्थक है. नवागत जिला नोडल अधिकारी ने कुल 52 केंद्रों में से सबसे खराब चिन्हित करीब तीन दर्जन केंद्र संचालकों को उनका अनुबंध रद्द करने की अंतिम चेतावनी चेतावनी देते हुए श्रीमती शोभा ने कहा मैं सकारात्मक स्वभाव की आशावादी अधिकारी हूं. इसलिए आगामी तीन माह में पहले से दसवें स्थान में रहने का अपने जिला का इतिहास दोहराने का टास्क सौंपते हुए मैं आशान्वित हूं कि अपने परिश्रम से जिले को ऐसी शर्मनाक स्थिति से बाहर निकालने का लक्ष्य प्राप्त करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रोग्राम प्रबंधक उद्देश्य कुमार, कौशल प्रबंधकों विकास कुमार सिंह और जीवन प्रकाश को कौशल विकास केंद्रों के नियमित निरीक्षण का निर्देश दिया. इसके साथ उन्होंने बताया कि मैं स्वयं भी सप्ताह में दो या तीन केंद्र का औचक निरीक्षण करुंगी. जहां कही भी अनियमितता मिली त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel