बैरिया. रविवार की रात्रि स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज के परिजनों व डॉक्टर समेत कर्मियाें के बीच झड़प होने की सूचना मिली है. इस दौरान मरीज को रेफर किये जाने की स्थिति में मरीज के परिजनों के साथ पहुंचे 25-30 लोगों ने जमकर हंगामा किया. आरोप है कि चिकित्सक व कर्मियों के साथ मारपीट, गाली गलौज एवं अभद्र व्यवहार की गयी. इस मामले को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मिथिलेश सिन्हा ने बैरिया थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. दिये आवेदन में डॉ सिन्हा ने बताया है 25 मई की रात्रि में कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ कलावती देवी पति स्वर्गीय तारा साह तधवानंदपुर वार्ड 4 निवासी के परिजनों ने मारपीट गाली गलौज एवं अभद्र व्यवहार किया है. उन्होंने कहा कि रात्रि में ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नासिर हुसैन एवं स्वास्थ्य कर्मी वार्डन ममता ने बताया कि 25 मई की रात्रि में लगभग 8.52 बजे कलावती देवी के परिजन के द्वारा अस्पताल में अचेत अवस्था में लाया गया. इलाज के क्रम में ज्ञात हुआ कि उनकी स्थिति बहुत दयनीय है. जिनको बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच रेफर किया गया. इस इसी बीच उनके परिजनों द्वारा मरीज की दवा पर्ची को छीन लिया गया और संबंधित परिजनों के द्वारा रेफर अस्पताल में जाने से इनकार किया गया. मरीज की स्थिति को देखकर एंबुलेंस में मरीज को शिफ्ट कर भेजने के क्रम में मरीज के साथ आए लगभग 25 से 30 अज्ञात लोगों के द्वारा उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी के साथ मारपीट गाली गलौज एवं अभद्र व्यवहार करने लगे. साथ ही मरीज के परिजन और मरीज बिना एंबुलेंस के ही भाग गए. आवेदन में बताया है कि इस प्रकार के अप्रिय घटना के कारण संस्थान में कार्यरत सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी डरे एवं सहमे हुए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना कठिन प्रतीत हो रहा है. इधर थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है