बगहा. शुक्रवार की अहले सुबह से भीषण गर्मी व उमस के कारण नगर के बगहा बाजार स्थित कन्या मध्य विद्यालय बगहा एक की आठवीं कक्षा की छात्रा रिमझिम कुमारी बेहोश होकर गिर पड़ी. जिसे उसकी मां माया देवी द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ. रंजन कुमार ने छात्रा की प्राथमिक उपचार किया. उसके पश्चात छात्रा की स्थिति सामान्य हुई. लेकिन अस्पताल में उसका इलाज जारी है. चिकित्सक ने बताया कि छात्रा गर्मी व उमस से बेहोश होकर गिरी थी. लेकिन इलाज के बाद स्थिति सामान्य है. वही छात्रा की मां ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा मेरी पुत्री की अचानक बेहोश होने की सूचना मिली तो मैं आनन-फानन में विद्यालय पहुंची. शिक्षक कोई क्यों नहीं आया पूछे जाने पर बोली की वे लोग बोल रहे थे कुछ देर रुकिए बच्ची ठीक हो जाएगी. लेकिन मैं स्वयं अपनी बेटी को इलाज को लेकर अस्पताल में पहुंची है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है