22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अतिक्रमणकारियों के विरोध के चलते बिना अतिक्रमण मुक्त कराए बैरंग लौटी प्रशासन की टीम

अंचल के नन्कार गांव में गुरूवार को अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस टीम अतिक्रमणकारियों के जबर्दस्त विरोध के बाद बैरंग लौट गयी.

योगापट्टी. अंचल के नन्कार गांव में गुरूवार को अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस टीम अतिक्रमणकारियों के जबर्दस्त विरोध के बाद बैरंग लौट गयी. गुरूवार की दोपहर से पूरी दल बल के साथ पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों की एक भी नहीं चली. अतिक्रमणकारी अतिक्रमण हटाने गयी जेसीबी को एक इंच आगे बढ़ने नहीं दिया. दर्जनों की संख्या महिला अतिक्रमणकारी पुलिस टीम पर भारी पड़ीं. अतिक्रमणकारियों के जबर्दस्त विरोध के सामने पुलिस बल अपने को असहज महसूस करते हुए वापस लौटने को मजबूर हो गए. जानकारी के अनुसार अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस टीम का यह दूसरा मौका है. जहां वापस आना पड़ा. गुरूवार को सीओ तबस्सुम बेगम थानाध्यक्ष कंचन भास्कर और बेतिया जिला से आए महिला पुरूष कांस्टेबल फिर से अतिक्रमण हटाने पहुंचे. अतिक्रमण हटाने के लिए जैसे ही जेसीबी आगे की ओर बढ़ी तो दर्जनों की संख्या में अतिक्रमणकारी जेसीबी के सामने नारेबाजी व प्रतिरोध करने लगे. अतिक्रमणकारी में काफी संख्या में महिला और बच्चे भी शामिल थे. हालांकि पुलिस की भी संख्या काफी थी, लेकिन अतिक्रमणकारियों के विरोध के आगे प्रशासन की एक न चली. सीओ नगमा तबस्सुम ने बताया कि नन्कार गांव निवासी रामजनक ठाकुर द्वारा हाईकोर्ट में दायर अतिक्रमणवाद में नन्कार गांव निवासी शंकर शर्मा और दुखी शर्मा पर उक्त भूमि पर अतिक्रमण करने का मामला चल रहा था. जिसमें हाई कोर्ट ने उक्त भूमि से दोनों अतिक्रमणकारियों को हटाने का आदेश दिया गया है. गुरूवार की दोपहर जब पुलिस टीम अतिक्रमण हटाने के लिए गए तो अतिक्रमणकारी विरोध करने लगे. देर शाम हो जाने के कारण अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका. उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दिया गया. साथ ही उक्त अतिक्रमणकारियों पर सरकारी कार्य में बाधा कोर्ट की अवहेलना सहित मामला दर्ज किया गया. पुलिस टीम का गठन किया जा रहा है. बहुत जल्द अतिक्रमण हटा दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel