24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैनाटांड़ में आयोजित किसान चौपाल में बताये गये खेती के गुर

कृषि योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए मैनाटांड़ कृषि कार्यालय में किसान चौपाल का आयोजन किया गया.

मैनाटांड़. कृषि योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए मैनाटांड़ कृषि कार्यालय में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें मैनाटांड़ पंचायत क्षेत्र से किसान मौजूद रहे. मौके पर बीस सूत्री सदस्य राजेश प्रसाद पटेल ने सभी किसानों से कृषि योजनाओं का लाभ उठाने पर बल दिया. साथ ही कहा कि आप सभी किसान भाई आधुनिक ढंग से खेती करें. वहीं उद्यान वैज्ञानिक डॉ आशुतोष कुमार और कृषि वैज्ञानिक डॉ रातुल मोनी ने कहा कि आप सभी किसान भाई आधुनिक ढंग से खेती करें. उर्वरक का प्रयोग संयम तरीके से करें. इसके तो ज्यादातर जैविक खादों का ही प्रयोग करें. उन्होंने कृषि विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बतायी. मौके पर श्री विधि एवं जीरो टिलेज से धान की खेती करने के गुर बताये गये. क्योंकि पंक्ति में ही शक्ति है की बात कही गयी. चौपाल में कृषि, मत्स्य, बागवानी, समेकित खेती, कृषि यांत्रिकरण सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गयी. मौके पर एसएमएस वीरेंद्र प्रसाद, कृषि सलाहकार विजय कुमार गुप्ता, विजय किशोर प्रसाद, किसान जयशंकर प्रसाद, लालबाबू प्रसाद, फकीरा साह, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, जगदीश पटेल ,बागड साह, रामाधार राम, प्रयाग पटेल, हरदेव प्रसाद आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel