हरनाटांड़.
सावन माह के अंतिम सप्ताह में इंद्रदेव मेहरबान हुए और रविवार को सुबह से दिन भर रिमझिम बारिश से वास्तविक सावन का अहसास हुआ. बादलों के झूम-झूम कर बरसने से मौसम सुहाना बना रहा. कई दिनों से उमस भरी गर्मी से बेहाल हो रहे लोगों को राहत मिली. मौसम सुहाना हो गया और लोग घरों के बाहर गली-मोहल्लों की सड़कों पर व घरों की बालकनी पर मौसम का आनंद लिए. देर शाम तक आसमान पर बादल छाए रहे. बारिश के बाद तापमान सामान्य हो गया. इससे लोगों को काफी राहत मिली है. इधर बारिश से खेती किसानी को लाभ हुआ है. खेतों में सुख रहे धान व गन्ना, सब्जी फसल आदि फसलों को बारिश से लाभ मिला. वही बारिश के बाद बिजली व्यवस्था आधा दर्जन गांवों में ठप पड़ गयी है. बारिश बंद होने के बाद बिजली विभाग द्वारा रिमझिम बारिश के बीच खराबी को दूर करने की कोशिश की जा रही थी. बिजली विभाग के कनीय अभियंता का कहना है कि तकनीकी खराबियों को दूर किया जा रहा है. लोगों से सहयोग की अपेक्षा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है