साठी. थाना क्षेत्र के सतवरिया गांव में बुधवार की अहले सुबह एक 30 वर्षीय करण महतो की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. इससे परिजनों द्वारा आनन-फानन में शव को जला दिया गया. घटना की सूचना पर मां और भाई के साथ चनपटिया थाना के जैतिया गांव स्थित अपने मायके से अपने ससुराल सतवारिया पहुंची पत्नी रंजू देवी ने इसकी सूचना साठी थाना को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धीरज कुमार, एसआई मनोज कुमार व पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचें. तब तक शव को जला दिया गया था. पत्नी रंजू देवी का आरोप है कि भूमि के हिस्सा को लेकर उसके सास ससुर एवं देवर तथा अन्य लोग मारपीट व प्रताड़ना किया करते थे. उसे अंदेशा है कि परिजनों द्वारा उसके पति की हत्या कर दी गई है. यहां बता दें की 5 वर्ष पूर्व रंजू देवी की शादी सतवारिया गांव के वार्ड नंबर 6 निवासी कपिल महतो के पुत्र करण महतो उर्फ कल्लू से हुई थी. जिसे दो पुत्र है. वर्तमान में वह गर्भवती है. वहीं मृतक की मां प्रभा देवी का कहना है कि उनका बेटा कल्लू बाहर मजदूरी किया करता था. दो दिन पहले अपने ससुराल आया था. मंगलवार की शाम वह घर सतवारिया आया और खाना खाकर सो गया. सुबह हम लोग जगे तो देखा कि कल्लू मर चुका था. शादी के बाद से ही पति-पत्नी में हमेशा अन- बन रहा करता था. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टिया संध्यास्पद लग रहा है. परिजनों द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है