बैरिया. थाना क्षेत्र के लौकरिया पंचायत अंतर्गत लौकरिया वार्ड नंबर चार में ग्रामीणों ने रंगे हाथ एक चोर को पकड़ लिया. जबकि उसके दो अन्य साथी फरार हो गये इस मामले लौकरिया निवासी बिट्टू राव ने बैरिया थाना में आवेदन देकर यह बताया है कि बुधवार के रात्रि 11 बजे वे खाना खाकर सो गए थे, तब तक घर का टाट काटकर तीन चोर घर में घुस गए. इनकी पहचान लौकरिया वार्ड नंबर पांच निवासी झगरू मांझी का पुत्र भीखम मांझी, झोटील राम का पुत्र कुंदन राम एवं मदन पासवान का पुत्र मथुरा पासवान और भीखम मांझी उनका मोबाइल नगद ₹25000 एवं उनकी पत्नी के गले से सोने का चैन काटकर खींच लिए और अपने सहयोगियों को दे दिया. तब तक उनकी पत्नी जाग गई और हो हल्ला करते लगी. तब तक वे भी जग गए और भिखम मांझी को पकड़ लिए. जबकि मौके का फायदा उठाकर उनके दो अन्य साथी भागने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि भीखम मांझी को पकड़ कर बैरिया पुलिस को सूचित कर पुलिस को सुपर्द कर दिया. हालांकि बाद में उनका मोबाइल घर के बगल में एक खेत में मिल गया. लेकिन नगद रुपए और सिकड़ी चुरा लिया गया है. इस मामले में थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि लौकरिया निवासी बिट्टू राव के आवेदन पर तीन के विरूद्ध चोरों की प्राथमिकी दर्ज की गई है और इसमें भीखम मांझी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है