मैनाटांड़. इंडो नेपाल बार्डर सड़क पर भलुवहिया गांव के सामने ई रिक्शा और बाइक की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. घटना मंगलवार के अपराह्न का है. जानकारी के अनुसार मैनाटांड़ के भलुवहिया निवासी संजय यादव जो मैनाटांड़ से घर जा रहे थे. वहीं इनरवा की ओर से सिरिसिया के बाबूटोला गरभुआ के करीमन महतो और साजन कुमार बाइक से आ रहे थे. तभी बाइक सवार ने अपना नियंत्रण खो दिया. जिससे ई रिक्शा से टक्कर हो गयी. दुर्घटना में ई रिक्शा चालक और बाइक पर सवार उपरोक्त दोनों व्यक्ति घायल हो कर सड़क पर गिर पड़े. राहगीरों के मदद से तीनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जहां तीनों का प्राथमिक उपचार के बाद घायल करीमन महतो और साजन कुमार को बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है