बेतिया. जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज स्थानीय प्रेक्षा गृह में एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. यह प्रशिक्षण सत्र राजस्व महाभियान की सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. इस सत्र में जिले के सभी संबंधित सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अंचल अधिकारी, सभी बीडीओ, सभी बीपीआरओ, सभी आरओ, सभी पीओ मनरेगा, सभी राजस्व कर्मचारी, सभी पंचायत सचिव, सभी अंचल अमीन, सभी विकास मित्र एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया. प्रशिक्षण का उद्देश्य अधिकारियों को महाभियान के उद्देश्यों, प्रक्रियाओं और विधियों के बारे में सटीक जानकारी देना था ताकि इस महाभियान को प्रभावी रूप से लागू किया जा सके. प्रशिक्षण सत्र में बताया गया कि बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा एक विशेष राजस्व महा अभियान का आयोजन किया जा रहा है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य रैयतों के घर/पंचायत तक पहुंच कर डिजिटाइज्ड (ऑनलाइन) जमाबंदी में त्रुटि सुधार (परिमार्जन), उतराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण, छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन कराना जायेगा. यह महाअभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा. इस दरम्यान सभी अंचलों में हल्का वार राजस्व शिविर आयोजित किए जाएंगे. इससे पहले टीम घर-घर जाकर जमाबंदी की प्रति एवं आवेदन प्रपत्र उपलब्ध कराएगी. इस दौरान डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि राजस्व के सभी काम ठीक से और पारदर्शिता के साथ किए जाएं. प्रशिक्षण के माध्यम से हम अधिकारियों को इस महाभियान की महत्ता और इसकी प्रक्रिया को बेहतर तरीके से समझा रहे हैं. यही हमारी सफलता की कुंजी होगी. उन्होंने कहा कि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है. इस महा अभियान की सफलता में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है. आप सभी अच्छे से कार्य करते आ रहे हैं, इस कार्य को भी विभागीय दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए बखूबी सफल करना है. उन्होंने कहा कि इस महाअभियान की सफलता के लिए अच्छे तरीके से माइक्रोप्लान तैयार करें. माइक्रोप्लान के अनुसार प्रत्येक मौजा के लिए गठित द्विसदस्यीय दल द्वारा घर-घर जाकर जमाबंदी पंजी प्रति/आवेदन प्रपत्र एवं पंपलेट का वितरण करेंगे. उन्होंने कहा कि इस महा अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करना अनिवार्य है. ताकि जिले के सभी रैयतों को इससे लाभान्वित किया जा सके. इसके लिए स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर ली जाय. एडीएम, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया गया तथा उनकी पृच्छाओं का भी निराकरण किया गया. मौके पर एडीएम कुमार रविन्द्र, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी प्रमोद कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा बेबी कुमारी सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है