23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छितौनी रोड निर्माण दौरान हुई मुंशी टीपू पांडेय हत्याकांड में 27 वर्षों बाद कोर्ट में ट्रायल शुरू

छितौनी रोड निर्माण के दौरान 27 वर्ष पहले हुए मुंशी की हत्याकांड में बगहा सिविल कोर्ट के जिला जज चार मानवेंद्र मिश्रा की अदालत में ट्रायल शुरू हो गया है.

बेतिया/बगहा. छितौनी रोड निर्माण के दौरान 27 वर्ष पहले हुए मुंशी की हत्याकांड में बगहा सिविल कोर्ट के जिला जज चार मानवेंद्र मिश्रा की अदालत में ट्रायल शुरू हो गया है. गवाहों को साक्ष्य के लिए कोर्ट से नोटिस जारी हो चुका है. सब कुछ ठीक रहा तो जून तक कांड में फैसला भी आ सकता है. कोर्ट ने इस पुराने कांड को गंभीरता से लेते हुए प्रतिदिन ट्रायल शुरू किया है. 1998 में हुई मुंशी टीपू पांडेय की हत्या कांड की तीन वर्षों तक गहन जांच के बाद कांड के आईओ राजीव रंजन ने कांड के सूचक विपिन कुमार सिंह, कांट्रेक्टर गुड्डू गुप्ता, भरत कुमार प्रत्यक्षदर्शी को ही हत्या के लिए दोषी माना. कांड के सूचक विपिन कुमार सिंह पर सात सितंबर 2001 को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई. उसके बाद से केस ट्रायल में चल रहा था. अब कोर्ट की ओर से शुरू हुई सुनवाई से पीड़ित परिजनों को इंसाफ की उम्मीदें जगी हैं.

——

पुलिस की जांच में पलट गया विपिन का गढ़ा गया स्क्रिप्ट

नौरगिया थाना में सूचक विपिन कुमार सिंह के आवेदन पर कांड दर्ज किया गया था. हालांकि पुलिस जांच में विपिन कुमार सिंह के द्वारा गढ़े गए स्क्रिप्ट ही पलट गया. कांड के आईओ राजीव रंजन ने तीन वर्षों तक जांच के बाद पाया कि घटनास्थल पर दूसरे अपराधियों के आने का कोई साक्ष्य नहीं मिला. विपिन कुमार सिंह के गन से निकली गोली से ही टीपू की हत्या हो गई. पुलिस ने विपिन कुमार सिंह पर चार्जशीट सौंप दी. जबकि कांट्रेक्टर गुड्डू गुप्ता व प्रत्यक्षदर्शी भरत कुमार को भी पुलिस ने जांच में दोषी नहीं माना था.

—-

टीपू पांडेय को घर से बुलाकर कांट्रेक्टर ले गए

कांड के पृथक वाद में पुलिस ने मृतक की मां राधा देवी, मृतक का भाई जय प्रकाश पांडेय का 164 का बयान भी न्यायालय में कराया था. दोनों साक्षियों ने अभियुक्त गुड्डू गुप्ता, विपिन सिंह पर हत्या करने का आरोप लगाया था. कांट्रेक्टर गुड्डू गुप्ता के यहां टीपू पांडेय मुंशी का कार्य करता था. गुड्डू गुप्ता पर आरोप है कि घटना के दिन वह टीपू को घर से बुलाकर ले गया. टीपू पिछले मजदूरी भुगतान की मांग कर रहा था तो गुड्डू गुप्ता ने कहा, चलो आज तुम्हारा सब हिसाब कर देंगे.

—–

कोर्ट ने कांट्रेक्टर के खिलाफ भी लिया था संज्ञान

पुलिस जांच में कांट्रेक्टर गुड्डू गुप्ता निर्दोष पाया गया. न्यायालय ने पुलिस अनुसंधान को अस्वीकृत करते हुए गुड्डू गुप्ता पर भी संज्ञान लिया. आरोपित गुड्डू गुप्ता संज्ञान आदेश के विरुद्ध हाईकोर्ट गया, जहां उसे राहत नहीं मिली है. अब कांड की ट्रायल से उनकी मुश्किलें बढ़ी हुई हैं.

—–

हत्याकांड को भी जानें

बगहा के बनकटवां गांव के रहने वाले टीपू पांडेय बगहा बाजार के ही रहने वाले सुशील कुमार गुप्ता के पुत्र कांट्रेक्टर गुड्डू गुप्ता के यहां मुंशी का कार्य करते थे. 1998 में गुड्डू गुप्ता के साथ टीपू पांडेय व बबुई टोला के रहने वाले विपिन कुमार सिंह साथ मदनपुर-छितौनी रेल लाइन के बांध पर काम कर रहे थे. इस दौरान सुबह 8:45 बजे साइट पर पहुंचे. गुड्डू साइट पर टीपू व विपिन को छोड़कर काम को देखने आगे बढ़ गए. इतने में हथियार से लैस एक अपराधी आया और टीपू को गोली मारकर हत्या कर दी. विपिन ने अपने गन से उस पर फायर किया तो वह भाग निकला. पीछा किया तो आगे पांच-छह की संख्या में अपराधी लुंगी व कुर्ता पहने हथियारों से लैस होकर भाग निकले. विपिन के बयान पर कांड दर्ज कराया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel