नरकटियागंज (पचं). शिकारपुर थाना क्षेत्र के बहुअरवा खुर्द गांव में मंगलवार को महावीरी झंडा का मेला देखने गयी एक दर्जन बच्चियों को अगवा करने की कोशिश की गई. बच्चियां गांव में लगे मेला देखने गयी थीं. इस मामले में पुलिस ने गांव के ही हसमुद्दीन मियां को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि वह मेला में पहले से मौजूद था. बच्चियों को रुपये देने का लालच देकर गन्ने के खेत की ओर सुनसान जगह ले जाने का प्रयास कर रहा था. बच्चियों ने विरोध किया, तो वह जबरन हाथ पकड़कर खींचने लगा. इस दौरान एक बच्ची ने उसके हाथ में दांत काट दिया. सभी बच्चियों ने शोर मचाते हुए भागकर गांव पहुंचीं. सूचना पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. बड़ी संख्या में लोग आरोपित के घर पहुंचे. वह वहां से फरार हो चुका था. दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. हालात को देखते हुए शिकारपुर पुलिस मौके पर पहुंची. रातभर गांव में कैंप कर स्थिति को नियंत्रित किया. सुबह पुलिस ने आरोपित को नरकटियागंज रेल ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया. गांव के शिवनाथ यादव के बयान पर एफआइआर दर्ज की गई है. इसमें बताया गया कि वह बच्चियों को एक काली गाड़ी में बैठाने की फिराक में था. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आरोपित का एक रिश्तेदार पूर्व में भी बच्चियों के अपहरण के मामले में जेल जा चुका है. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है. उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव में अब शांति है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है