Bihar News: बिहार के बेतिया जिले से एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो युवतियों ने सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए एक-दूसरे से शादी कर ली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में रेखा, प्रियंका की मांग में सिंदूर भरती नजर आ रही है और दोनों खुलेआम अपने रिश्ते को स्वीकार कर रही हैं. यह घटना योगापट्टी प्रखंड के डुमरी पंचायत के अहिरौली गांव की है, जहां रेखा कुमारी और प्रियंका कुमारी ने साथ जीने-मरने की कसमें खाते हुए मंदिर में विवाह कर लिया.
परिजनों ने जताई आपत्ति, चल रही समझाइश
रेखा शादी के बाद प्रियंका को अपने घर अहिरौली लेकर आईं, लेकिन परिजनों ने इस रिश्ते को मानने से इनकार कर दिया. दोनों के परिवार अब उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं, मगर दोनों अपनी जिद पर अड़ी हैं. वे साथ रहने की बात पर अडिग हैं और समाज की परवाह किए बिना अपने रिश्ते को निभाने का दावा कर रही हैं.