रामनगर. स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार के दौरान पुलिस और अंचलाधिकारी ने सम्मिलित रूप से भूमि की सुनवाई किया. जहां अंचलाधिकारी वेद प्रकाश और पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने कुल पांच मामलों की सुनवाई की. इसमें दो को निष्पादित बाकी तीन में नोटिस जारी किया. इस बावत अंचल अधिकारी ने बताया कि रामनगर थाना में चार नए भूमि विवाद का आवेदन प्राप्त हुआ. जिसमें तीन में दूसरे पक्ष को नोटिस जारी की गई. दूसरे पक्ष को अपने कागजातों के साथ अगली सुनवाई में आने का नोटिस भेजा गया है. साथ ही पहले पक्ष को भी समय पर उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है. साथ ही एक पुराने मामले को निष्पादित किया गया है. अवैध रूप से जलाते हुए आठ लोगों को पकड़ा, जुर्माना लगाते हुए एफआइआर दर्ज मधुबनी. प्रखंड अंतर्गत मधुआ पंचायत के तौलाहा गांव में बिजली विभाग द्वारा छापेमारी किया गया .इस दौरान अवैध कनेक्शन कर बिजली जलाते हुए आठ लोगों को पकड़ा गया .जिस पर जुर्माना लगाते हुए एफ आई आर दर्ज कराया गया है. वहीं तार को काट कर जब्त कर लिया गया है. बिजली विभाग के कनीय अभियंता आदित्य राज ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मधुआ पंचायत के तौलाहा, समसेरवा, दहवा गांव में कुछ लोगों द्वारा बाईपास कनेक्शन करके बिजली जलाया जा रहा है. इसके बाद छापेमार की गई. छापेमारी के दौरान उक्त गांव निवासी रमावध बीन, जगदंबा बीन, तेजप्रताप बीन, जनाबिया देवी, नैना देवी,गोविंद वर्मा, दिलीप साहनी, मदीन अंसारी ये सभी लोग बाईपास कनेक्शन करके बिजली जला रहे थे. उन्होंने बताया कि रमावध बीन पर 6182 रुपए ,जगदंबा बीन पर 3877 रुपए,तेजप्रताप बीन पर₹3248 जनबिया देवी पर 3563 रुपए,नैना देवी पर 4191, गोविंद वर्मा पर 3288 रूपये, दिलीप साहनी पर 8488 पर 2924 के जुर्माना लगाया गया है. कनीय अभियंता ने बताया कि इन सभी लोगों पर जुर्माना के साथ-साथ एफ आई आर भी दर्ज कराया जाएगा. मारपीट में सात नामजद रामनगर.स्थानीय पुलिस ने डैनमरवा गांव के एक व्यक्ति से मारपीट मामले में सात लोगों को नामजद किया है. अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि लड़न खान पिता स्व नजीर अहमद खान ने लिखित आवेदन देकर बताया है कि डैनमरवा गांव में 11 जून की सुबह पड़ोसी साजिश कर जान लेने की नीयत से मारपीट कर जख्मी कर दिया.आरोपियों में लड्डू खान ,इजहारुल खान, अख्तर खान, असलम खान, निजामुद्दीन, लल्ला खातून और रोशन खातून सभी डैनमरवा निवासियों ने धारदार हथियार से मारने से चेहरा कट गया. पॉकेट का 5 हजार रुपया निकाल लिया. रंगदारी में महीना का पांच हजार मांग किया. अपर थानाध्यक्ष ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है. जिला खनन निरीक्षक ने छह बालू लदी ट्रॉलियों में दर्ज कराई प्राथमिकी रामनगर.स्थानीय पुलिस ने जिला खनन निरीक्षक के बालू खनन किए 6 ट्रैक्टर ट्रॉली के विरुद्ध शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज किया है. अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि जिला खनन निरीक्षक चौधरी सूर्यमणि भाई पटेल ने 12 जून को मसान फुलवरिया गांव की ढाला क्रॉसिंग से सफेद बालू के खनन में पकड़े गए. छह ट्रैक्टर ट्रॉली पर अवैध खनन के साथ साथ जुर्माना लगाया है. आवेदन में बताया गया है कि पकड़ाया नीले रंग का पावरट्रेक ट्रैक्टर, स्वराज 744 रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 22 जीबी 0221, पावर ट्रैक रजिस्ट्रेशन बीआर 22 क्यू 7332 महिंद्रा 475 डीआई, महिंद्रा युवो 415, महिंद्रा युवो 415 डी को अवैध खनन करते पकड़ा गया है. सभी से अलग अलग एक लाख 5 हजार 310 रुपए की राजस्व क्षति हुई है. अपर थानाध्यक्ष ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है. शराबी गिरफ्तार रामनगर .स्थानीय पुलिस ने एक शराबी को नशे में धुत हालत में गिरफ्तार कर लिया. अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि नगर के सबुनी चौक के तुरहा टोली से एक शराबी के हो हल्ला करते 112 टीम को सूचना देकर बुलाया गया. उक्त टीम ने एक शराबी को घर पर नशे में हो हल्ला करते पाया गया. शराबी की पहचान सबुनी निवासी राजन साह के रूप में हुई. पुलिस पदाधिकारी शंकर चौधरी के आवेदन पर पकड़े गए शराबी के मुंह से शराब पीने की दुर्गंध आता देख ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई. जिसमें शराब पीने की पुष्टि हो गई. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि एक शराबी पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया. मारपीट में सात नामजद रामनगर.स्थानीय पुलिस ने जोगिया गांव के एक व्यक्ति से मारपीट मामले में 7 लोगों को नामजद किया है,. अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि जोगिया गांव निवासी प्रवेश राम पिता बुना राम ने लिखित शिकायत में बताया है कि आठ जून को कुल्फी बेचकर आते भाई अखिलेश राम से जोगिया गांव के अमन कुमार, मन्नू कुमार, होशील राम, लालसा देवी बृजेश राम महेश कुमार और दयानंद राम, मिलकर रॉड से मारकर हाथ तोड़ दिया 112 पुलिस ने आकर अस्पताल भेजा. अपर थानाध्यक्ष ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर मामले प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है