बेतिया. शिक्षा विभाग द्वारा एक बार फिर उन्नयन बिहार लाइव क्लास की शुरुआत की जाएगी. जिला शिक्षा कार्यालय स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से स्कूली विद्यार्थियों को लाइव क्लास में पढ़ाई करें इसकी तैयारी की गई है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि नए स्वरूप में लॉन्च होने वाले लाइव क्लास के लिए नई टीम का गठन किया जा रहा है. जिसमें बीपीएससी से चयनित नए और दक्ष शिक्षक शिक्षिकाओं की टीम शामिल की जाएगी.
गर्मी की छुट्टी में बच्चे कैसे उन्नयन क्लास का बेहतर लाभ लें इसकी तैयारी की जा रही है.यहां उल्लेखनीय है कि पूर्व में लाइव क्लास को लेकर नगर के विपिन प्लस टू स्कूल,राज इंटर कॉलेज और महाराजा पुस्तकालय में सेटअप तैयार किया गया था. जिसके माध्यम से जिले के उन्नयन लाइव क्लास से जुड़े शिक्षक रिकॉर्डिंग किया करते थे.लेकिन फरवरी में ही जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के निर्देश पर इसको भंग कर दिया गया था.अब लाइव क्लास चलाने के लिए नए शिक्षक शिक्षिकाओं की टीम गठन किए जाने की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह द्वारा दी गई है.
क्लास लेने के बाद अपने विद्यालय चले जाएंगे शिक्षक-शिक्षिका
उन्नयन क्लास के मामले में शिक्षक- शिक्षिकाओं के प्रतिनियोजन को लेकर काफी मामला शिक्षा विभाग में गर्म था. उन्नयन के बहाने शिक्षक- शिक्षिकाओं के प्रतिनियोजन को लेकर शिक्षा विभाग से लेकर शिक्षकों की सांठ गांठ पर कई तरह के आरोप लगाए जाते थे. इसे लेकर शिक्षा विभाग ने अब शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रतिनियोजन उन्नयन क्लास को लेकर नहीं करेगा जिला शिक्षा पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि जिन शिक्षकों का चयन उन्नयन क्लास में होगा वह अपनी कक्षा लेने के दिन ही केवल अपने मूल विद्यालय में नहीं रहेंगे बाकी अन्य दिनों में वे अपने मूल विद्यालय में रहेंगे. इसके लिए शिक्षकों की ऐसी टीम तैयार होगी जिससे कि एक विषय में तीन चार शिक्षकों की टीम तैयार की जाएगी. जिससे कि किसी भी शिक्षक- शिक्षिका का प्रतिनियोजन नहीं करना पड़ेगा. शिक्षक अपनी क्लास लेंगे और अगले दिन अपने विद्यालय में चले जाएंगे. इसको लेकर शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रतिनियोजन पर विभाग को कोई आरोप प्रत्यारोप से नहीं गुजरना पड़ेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है