ठकराहा. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के निबंधित खाद दुकानों से बड़े पैमाने पर यूरिया खाद अवैध ढंग से उत्तर प्रदेश भेजी जा रही है. जबकि क्षेत्र के किसान यूरिया खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं या महंगे दामों में यूरिया खरीदने को मजबूर है. इसी क्रम में मंगलवार को यूरिया बिक्री में बरती जा रही धांधली की शिकायत किसानों ने वरीय अधिकारी से की तथा बड़ी संख्या में निबंधित दुकानदारों के अवैध ठिकानों पर पहुंच हंगामा किया. किसानों की सूचना पर पहुंचे कृषि समन्वयक अनिल उपाध्याय व किसान सलाहकार प्रभु तिवारी ने निबंधित दुकान की आड़ में नौका टोला, बेलवारी-पट्टी में संचालित एक अवैध दुकान का पर्दाफाश किया. हंगामा की जानकारी मिलने पर पहुंची ठकराहा पुलिस ने किसानों को समझा बुझाकर शांत कराया. वही कृषि कर्मियों ने विभागीय कार्रवाई के बजाय खानापूर्ति कर दुकान बंद करने तथा निर्धारित दुकान से खाद वितरण करने का निर्देश दिया. निबंधित दुकानों पर महंगे दामों में बिक रहा है यूरियाकृषि विभाग निर्धारित कीमतों पर किसानों को यूरिया उपलब्ध कराने का दावा कर रहा है. लेकिन अवैध बिक्री पर रोक लगाने में विभागीय अधिकारी व कर्मी असफल है. किसान 400 रुपये या उससे भी अधिक पैसे देकर यूरिया की खरीदारी कर रहे है और दुकानों पर तैनात कृषि कर्मी मूकदर्शक बन मनमानी कीमतों पर यूरिया की बिक्री करने वाले दुकानदारों का साथ दे रहे है. हंगामा कर रहे किसानों ने बताया कि बिहार से यूरिया खाद अवैध ढंग उत्तर प्रदेश भेजी जा रही है. जिससे प्रखंड क्षेत्र में किसानों को खाद की कमी का सामना करना पड़ रहा है और यही दुकानदार प्रखंड क्षेत्र के किसानों को ऊंची कीमतों पर यूरिया बेच रहे है. नहीं थमी मनमानी किसानों के हंगामा के बाद हरकत में आए सिंचाई विभाग के कर्मी व अधिकारियों ने हंगामा शांत करवाया और कुछ घंटों तक किसानों को उचित मूल्य पर यूरिया उपलब्ध कराया. लेकिन सिंचाई विभाग के कर्मियों के जाने के बाद दुकानदारों की मनमानी दोबारा शुरू हो गयी. कई दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गए और दर्जनों किसान बिना यूरिया के बैरंग वापस लौट गए. बोले बीएओ इस बाबत पूछे जाने पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि ठकराहा के किसान खुश है. नियम के अनुसार कतार लगाकर यूरिया का वितरण किया जा रहा है. किसानों को कोई समस्या नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है