23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विस चुनाव को लेकर 83 आग्नेयास्त्र का हुआ सत्यापन

स्थानीय थाना में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 83 आग्नेयास्त्र का सत्यापन हो चुका है.

रामनगर. स्थानीय थाना में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 83 आग्नेयास्त्र का सत्यापन हो चुका है. इसको लेकर मजिस्ट्रेट की देखरेख में पुलिस सत्यापन कार्य में जुटी है. इस वजह से आग्नेयास्त्र धारक लगातार पहुंच रहे है. इस बाबत थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आग्नेयास्त्र लाइसेंस का सत्यापन जारी है. अभी तक 83 शास्त्रों का सत्यापन पूरा हो गया है. जो भी शस्त्र धारक है सत्यापन की पूर्व में सूचना दी गयी है. सरकार के निर्देश पर मजिस्ट्रेट की देखरेख में ये कार्य चल रहा है. 22.81 करोड़ की लागत से 23 योजनाओं का किया गया शिलान्यास

रामनगर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा क्रियान्वित मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अंतर्गत जिला प. चंपारण के तहत 22.81 करोड़ की लागत से 23 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इस दौरान रामनगर नगर परिषद के दो महत्वपूर्ण योजना नर्मदेश्वर महादेव मंदिर और सबुनी पोखरा के सौंदर्यीकरण योजना का शिलान्यास भी शामिल रहा. इस अवसर पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय, सभी नगर निकायों के सभी मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, विधायक, एमएलसी आदि की उपस्थिति रही. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, उपसभापति श्वेता कुमारी, उपसभापति प्रतिनिधि सुजल सिंह आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel