23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिसवा में घटिया निर्माण को लेकर भड़के ग्रामीणों ने किया हंगामा, की पुल निर्माण की मांग

थरूहट क्षेत्र के सिसवा गांव के खरीयानी टोला के पास इन्डो नेपाल सीमा सुरक्षा के तहत पानी निकासी हेतू बनाए जा रहे ह्यूम पाइप निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है.

इनरवा. थरूहट क्षेत्र के सिसवा गांव के खरीयानी टोला के पास इन्डो नेपाल सीमा सुरक्षा के तहत पानी निकासी हेतू बनाए जा रहे ह्यूम पाइप निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है. इसको लेकर गुरुवार को निर्माण स्थल पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीण हरि महतो, बलीराम चौधरी, बिकाऊ महतो, बृजेश यादव, दीपक जयसवाल, लालबाबू जयसवाल, मनोज यादव, गोविंद महतो, जीतन महतो आदि ने बताया कि जिस जगह पर घटिया सामग्री लगाकर ह्यूम पाइप लगाया जा रहा है वहा पुल होना चाहिए. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में इस जगह पर पानी का काफी ज्यादा दबाव रहता है जो ह्यूम पाइप बर्दाश्त नहीं कर पाएगा. हद तो यह है कि विभाग को जहां पुल देना चाहिए था वहां ह्यूम पाइप दिया गया है. ग्रामीणों का आरोप था कि संवेदक की मनमानी और लापरवाही के कारण घटिया बालू और ईट का प्रयोग निर्माण कार्य में धरल्ले से किया जा रहा है. जो कदापि टिकाऊ नहीं होगा. आक्रोशित लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करा घटिया निर्माण कार्य की जांच व ह्यूम पाइप के बदले पुल निर्माण की मांग की है. लोगों के आक्रोश से निर्माण स्थल पर घंटों अफरा तफरी माहौल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel