नरकटियागंज. प्रखंड के रखई चम्पापुर बैरिया टोला में मतदान केंद्र नहीं होने से श्क्रवार को ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. ग्रामीणों ने शहरी एवं ग्रामीण विकास मंच के समर्थन से आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि बैरिया टोला में बूथ नहीं है. लोकसभा एवं विधान सभा चुनाव के मतदान के लिए उन्हें दस किलोमीटर की दूरी तय कर नन्हकार मोतिहारी गांव के मतदान केंद्र पर जाना पड़ता है. मतदान केंद्र दूर होने के चलते दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदातओं को काफी परेशानी होती है. पंचायत चुनाव के लिए गांव के ही मतदान केंद्र बनाया जाता है. लेकिन लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के लिए गांव में बूथ नहीं बनाया जाता है. जबकि यहां विद्यालय भवन है. जहां बूथ बनाया जा सकता है. गांव में बूथ स्थापित करने के लिए अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई गई. लेकिन अबतक बूथ नहीं बना. प्रदर्शन करने वालों में संतोष कुमार, बंधु महतो, विनोद महतो, हारून अंसारी, मंच के सागर श्रीवास्तव, अखिलेश राज, अफरोज आलम सहित अन्य लोग शामिल रहे. उन्होंने अधिकारियों को आवेदन भी दिया. इधर बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने बताया कि बैरिया टोला के बूथ के बारे में जांच की जाएगी. वे स्वयं गांव में जाकर स्थिति की जांच करेंगे और संभव हुआ तो बूथ स्थापित करने की दिशा में उचित पहल करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है