बगहा.
निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य में मतदाता पुनरीक्षण कार्य जोरों पर चल रहा है. इसी क्रम में प्रशासनिक स्तर पर बीएलओ द्वारा बूथ वार मतदाताओं से जमा किए गए मतदाता पुनरीक्षण कार्य ऑनलाइन डेटा अपलोड कराया जा रहा है. उक्त जानकारी देते हुए बीडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में प्रखंड के डाटा ऑपरेटरों को प्रखंड सभागार में डाटा अपलोड के लिए लगाया गया है. जिसकी निगरानी स्वयं बीडीओ व अवर निर्वाची पदाधिकारी अभिनव कुमार द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक 04 बगहा विधानसभा में विभिन्न बूथों से प्राप्त आवेदनों का 1 लाख 6 हजार 437 आवेदनों का डाटा ऑपरेटरों द्वार डाटा अपलोड कर दिया गया है और शेष आवेदनों का डाटा अपलोड कार्य जारी है. उन्होंने बताया कि डाटा अपलोड करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई निर्धारित है. बता दें कि 04 बगहा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 3 लाख 39 हजार 536 है. वही दूसरी ओर बगहा दो में 04 बगहा विधानसभा के 80 हजार 996 मतदाता हैं. जिसमें 27 हजार मतदाताओं का आवेदन अपलोड कर दिया गया है. शेष कार्य जारी है. जबकि 01 वाल्मीकिनगर विधानसभा बगहा दो में कुल 1 लाख 81 हजार मतदाता हैं. जिसमें 50 हजार आवेदनों को अपलोड कर दिया गया है. शेष कार्य जारी है. उक्त जानकारी अनुमंडल अवर निर्वाची पदाधिकारी अभिनव कुमार ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है