24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हम मरे जातानी शमशादवा हमार वीडियो तीन चांस वायरल कर देलस…

बगहा पुलिस जिला के रामनगर थाना क्षेत्र के सबेया गांव निवासी शमशाद की काली करतूत ने नरकटियागंज के महुअवा गांव की एक महिला की जिंदगी छीन ली.

नरकटियागंज. बगहा पुलिस जिला के रामनगर थाना क्षेत्र के सबेया गांव निवासी शमशाद की काली करतूत ने नरकटियागंज के महुअवा गांव की एक महिला की जिंदगी छीन ली. शनिवार को चार बच्चों की मां अफसाना खातून ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लेकिन इससे पहले उसने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपना दर्द बयां करते हुए कहा मैं शमशाद की वजह से आत्महत्या कर रही हूं, मेरे चार-चार बच्चे हैं, अब मैं उन्हें क्या मुंह दिखाऊंगी… इसका इंसाफ आप लोग करेंगे. रोती बिलखती अफसाना मरने से पहले जिस प्रकार वीडियो बनाई उससे साफ हो गया है कि वह लोक लाज के डर ने उसे चारों ओर से घेर लिया है. वीडियो में वह अपने बच्चों को लेकर चिंतित दिख रही है. दिल्ली से दुबई तक फैलाया गया धोखे का जाल अफसाना अपने पति के साथ दिल्ली में कपड़ा सिलाई का काम कर रही थी. शमशाद भी कपड़ा सिलाई का काम करता था. अफसाना का पति रहमत आलम राज मिस्त्री का काम करता था. दोनों मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों का पेट पाल रहे थे. बताया गया है कि इस दौरान शमशाद उनकी मदद करने के बहाने संपर्क में आया और धीरे-धीरे उसे प्रेमजाल में फंसा लिया.. शमशाद दुबई चला गया और वहां से अफसाना को ब्लैकमेल करने लगा. शुरुआत में मदद का हाथ बढ़ाने वाले शमशाद ने बाद में अफसाना को अश्लील वीडियो बनाने को मजबूर किया. बताया जाता है कि शमशाद ने खुद भी उसके साथ संबंध बनाकर वीडियो बना लिया और फिर धमकी देकर उसे लगातार वीडियो भेजने के लिए मजबूर करता रहा. वीडियो वायरल होने से टूटा हौसला जब अफसाना ने उसका कहना मानने से इनकार किया, तो शमशाद ने एक के बाद एक उसके चार अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. इससे समाज में अफसाना की इज्जत तार-तार हो गई. वीडियो वायरल होने के बाद अफसाना दिल्ली छोड़कर अपने मायके महुअवा आ गई थी. अफसाना के पति रहमत आलम ने 19 जुलाई को शमशाद के परिजनों से शिकायत की, लेकिन उसे उल्टा मारपीट कर भगा दिया गया. नन्हे बच्चों को छोड़ दुनिया से अलविदा अफसाना की सबसे बड़ी बेटी यास्मीन महज 10 साल की है, जबकि समीर 8 साल, सोना 6 साल और सुहानी सिर्फ 3 साल की है.अब ये मासूम बच्चे उस मां की ममता से वंचित हो गए, जिसे एक दरिंदे ने ब्लैकमेल कर मौत की राह पर धकेल दिया. घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है. मां नूरनेशा खातून और पति रहमत आलम से लेकर घरवाले अफसाना की मौत को लेकर सदम में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel