बगहा. शराबी पति को शराब पीकर अपने ही घर में हो हंगामा करने एवं पत्नी एवं बच्चों के साथ मारपीट मामले में नगर थाना पुलिस ने शराबी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना नगर के वार्ड नंबर 24 मस्तान टोला मोहल्ला में बुधवार की देर शाम की है. आए दिनों के भांति शराबी पति ने शराब पीकर सारी हदें पार कर दी और पत्नी व बच्चों को बेरहमी से मारने-पीटने लगा. जिससे तंग आकर पत्नी मैमून नेशा ने नगर थाना पुलिस को इसकी लिखित शिकायत किया. पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच शराब के नशे में शराबी पति को गिरफ्तार कर लिया. वही थाना लाकर पूछताछ करते हुए शराब अधिनियम के तहत कांड अंकित कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत बगहा भेज दिया. इसकी जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराबी की पहचान मस्तान टोला मोहल्ला निवासी नुरुल होदा के रूप में की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है