मधुबनी. धनहा थाना क्षेत्र के छितौनी टोला गांव में एक महिला का गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. महिला के परिजनों द्वारा हत्या कर शव गायब कर देने की बात कही जा रही हैं. परिजनों की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गए हैं.अभी तक महिला का सुराग नहीं मिल सकता है. गायब महिला के भाई तथा धवहीया गांव निवासी संदीप कुशवाहा ने बताया कि, सुनैना देवी की शादी 7 साल पहले छितौनी टोला गांव निवासी भरत कुशवाहा से हुआ था. भरत कुशवाहा 3 महीने से विदेश में हैं. शुक्रवार की दिन में महिला सुनैना देवी के माता पिता, भाई सभी लोग मिल कर अपने घर चले गए.उसके बाद रात में ग्रामीणों द्वारा फोन आया कि, सुनैना देवी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई हैं. सुबह जब हमलोग पहुंचे तो सुनैना देवी घर में नहीं हैं. चारों तरफ खोजा जा रहा हैं कही अता पता नहीं चल रहा हैं. महिला के भाई ने बताया कि आशंका है कि किसी के द्वारा हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है. इस संबंध में धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि, सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं. महिला का अभी पता नहीं चल सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है