26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर की बेटी का कमाल, खो-खो वर्ल्ड कप में खेलेगी नवगछिया की माेनिका 

Bhagalpur: राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 13 से 19 जनवरी तक होने वाले खो-खो वर्ल्ड कप 2025 में नवगछिया की मोनिका का चयन भारतीय महिला टीम में हुआ है.

भागलपुर: राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 13 से 19 जनवरी तक होने वाले खो-खो वर्ल्ड कप 2025 में नवगछिया की मोनिका का चयन भारतीय महिला टीम में हुआ है. मोनिका विगत तीन वर्षों से भागलपुर सीनियर टीम की कप्तानी कर रही है. इससे पहले वह बिहार महिला टीम का भी नेतृत्व कर चुकी है. वर्ष 2024 में वह भारत-नेपाल खो खो टेस्ट सीरीज भी भारत की ओर से खेल चुकी हैं.

नवगछिया की रहने वाली हैं मोनिका

मोनिका मूल रूप से नवगछिया की रहने वाली हैं. मोनिका के पिता विनोद साह और मां जूड़ा देवी हैं. बिहार खो खो संघ के महासचिव नीरज कुमार ने बताया कि मोनिका का वर्ल्ड कप में सलेक्शन होने पर बिहार के साथ भागलपुर के खिलाड़ियों में ऊर्जा का संचार हुआ है. कोच मानस कुमार यादव ने कहा है मोनिका वर्ल्ड कप में भारत के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन के साथ निश्चित रूप से देश के लिए पदक ले कर आयेगी. कार्यक्रम में खो खो संघ के पावन कुमार सिन्हा, जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार, मनोज कुमार, रंजीत कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय खिलाड़ी गुंजन कुमारी, रजनीश, राजा इंद्र कुमार, सूरज, सुनील, गोविंद कुमार ने मोनिका के चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए उसे बधाई दी है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

इधर, बिहार टीम में भागलपुर की पांच खिलाड़ियों का चयन

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 10 से 14 जनवरी तक आयोजित अंडर 14 एसजीएफआई खो-खो बालक-बालिका प्रतियोगिता में बिहार टीम के लिए पांच खिलाड़ियों का चयन किया गया है. चयनित खिलाड़ियों में विशाल कुमार, साक्षी कुमारी, कृष्णा प्रिया, पायल कुमारी, मानसी कुमारी है. जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार, जिला खो-खो संघ के कोच मानस कुमार यादव, खो-खो संघ के पवन कुमार सिन्हा ने खुशी व्यक्त करते हुए खलाड़ियों को जीत की अग्रिम शुभकामना दी है.

इसे भी पढ़ें: CM Nitish Gift: बिहार में इन योजनाओं पर खर्च होंगे 3 हजार करोड़, सीएम नीतीश ने दिया बड़ा तोहफा

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel