27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब बिहार में सुबह 3 बजे पलटी पुलिस गाड़ी! भागलपुर में शराब तस्कर पर कार्रवाई जानकर रह जाएंगे दंग

बिहार में भी अब पुलिस की गाड़ी पलटी है. मामला शराब माफिया से जुड़ा हुआ है. अहले सुबह 3 बजे पुलिस की कार्रवाई की गयी है. भारी मात्रा में शराब बरामद किये गये है. जानिये क्या है पूरा मामला और पुलिस गाड़ी की बात क्यों आई है सामने..

Bihar Sharab News: बिहार में भी अब पुलिस की गाड़ी पलटी है. मामला शराब तस्कर से जुड़ा है. चौंकिये मत. इस बार कोई एनकाउंटर नहीं हुआ है. बल्कि भागलपुर में शराब का खेप लेकर जा रहे तस्करों की गाड़ियों का पुलिस ने पीछा किया और इसी दौरान तस्करों की गाड़ी गड्ढे में गिर गयी. अभी भी आप ये सोचकर हैरान हो रहे होंगे कि भला फिर पुलिस की गाड़ी कैसे पलटी, तो बताते चलें उसके पीछे की भी हकीकत…

सन्हौला चेकपोस्ट पर चेकिंग

बिहार में शराबबंदी को लेकर सियासी घमासान मचा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर एकबार सूबे की यात्रा पर इसी मुद्दे को लेकर निकलने की तैयारी में है. हाल में ही सारण में मौत का तांडव दिखा तो नये डीजीपी के आने के बाद अब जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में भागलपुर पुलिस ने भी शनिवार को सुबह करीब 3 बजे सन्हौला चेकपोस्ट पर कार्रवाई की.

दो गाड़ियों को पुलिस ने रोका, भागे तस्कर

सन्हौला चेकपोस्ट पर सुबह 3 बजे बांका की ओर से आ रही दो गाड़ियों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. एक हुंडई xcent कार और एक स्कॉर्पियो को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो दोनों गाड़ी के चालक पुलिस की चेकिंग को देखकर वाहन को लेकर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने भी उसका पीछा शुरू कर दिया. बता दें कि दोनों गाड़ियों में शराब लदे हुए थे.

Undefined
अब बिहार में सुबह 3 बजे पलटी पुलिस गाड़ी! भागलपुर में शराब तस्कर पर कार्रवाई जानकर रह जाएंगे दंग 3
Also Read: Bihar Weather: भागलपुर के सबौर में सबसे अधिक ठंड व कोहरा, इस इलाके के मौसम का रहस्य कर देगा हैरान, जानें पुलिस नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो पलटी

कार को जगदीशपुर थाना द्वारा पीछा कर पकड़ लिया गया. जबकि भागने के क्रम में स्कॉर्पियो गाड़ी आगे जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बायपास टीओपी क्षेत्र के टीओपी के समीप गाड़ी सड़क से नीचे गड्ढे में गिर गयी. इस स्कॉर्पियो में पुलिस नंबर प्लेट ने सबको चौंकाया है. हालाकि इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने गाड़ियों से 375 ML की कुल 429 बोतलें और 750 ML की कुल 11 बोतलें बरामद की है. करीब 169.125 लीटर शराब बरामद किया गया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel