22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन दिन बाद ज्वाइन करनी थी ड्यूटी, मां की सेवा करने छुट्टी पर आए जवान की सड़क हादसे में मौत

Bihar News: छुट्टी लेकर मां की सेवा में लगे फौजी की किस्मत ने ऐसा मोड़ लिया कि ड्यूटी पर लौटने से पहले ही मौत ने दस्तक दे दी. भागलपुर में सड़क हादसे में जवान की दर्दनाक मौत ने पूरे गांव को गम में डुबो दिया.

Bihar News: भागलपुर जिले से एक बेहद मार्मिक खबर सामने आई है, जहां भारतीय सेना का एक जवान सड़क हादसे का शिकार होकर अपनी जान गंवा बैठा. यह जवान अपनी बीमार मां की सेवा के लिए पिछले नौ महीने से छुट्टी पर घर आया हुआ था और अब ड्यूटी पर लौटने ही वाला था. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था.

कौन था यह जवान?

मृत जवान की पहचान भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड के भ्रमरपुर गांव निवासी रामशरण कुमार के पुत्र मुकुंद कुमार उर्फ मोनू के रूप में हुई है. मुकुंद भारतीय सेना के 33 कोर मुख्यालय (सुखना) में तैनात थे और 2017 में फौज में भर्ती हुए थे.

मां के देखभाल के लिए आय था घर

जून 2024 में मुकुंद की मां का एक सड़क हादसे में पैर टूट गया था. मां की सेवा और देखभाल के लिए मुकुंद ने छुट्टी ली और घर आ गए. पूरे नौ महीने उन्होंने मां की हर जरूरत का ध्यान रखा. अब मां स्वस्थ हो गई थी और मुकुंद दो दिन में वापस ड्यूटी पर लौटने वाले थे. लेकिन उससे पहले ही एक ट्रक ने सब कुछ खत्म कर दिया.

तेलघी से लौटते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा

सोमवार की रात मुकुंद अपने फुफेरे भाई पवन चौधरी के साथ अपनी बहन के ससुराल तेलघी से बाइक पर लौट रहे थे. खरीफ थाना क्षेत्र के बागड़ी चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से मुकुंद का सिर पोल से टकराया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

साथ में बैठा भाई भी घायल, अस्पताल में भर्ती

मुकुंद के साथ बाइक पर पीछे बैठे पवन चौधरी भी सड़क पर गिरकर घायल हो गए. उन्हें हाथ, पैर और माथे में गंभीर चोटें आई हैं और फिलहाल उनका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है.

मां की आंखें अब बेटे की राह नहीं देखेंगी…

बेटे की मौत से बूढ़ी मां का दिल पूरी तरह टूट गया है. उन्होंने कहा, ‘जिस बेटे ने मेरे लिए ड्यूटी छोड़ी, वही आज मेरी आंखों के सामने चला गया’. मुकुंद की बहन ने बताया कि रात 10:30 बजे सूचना मिली कि भाई सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है. परिवार के लोग तुरंत पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

एक साल पहले हुई थी शादी, पत्नी बेसुध

मुकुंद की शादी भरसो परवत्ता में सिर्फ एक साल पहले ही हुई थी. जवान की असामयिक मौत से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. वह किसी से कुछ कह भी नहीं पा रही है. वहीं गांव में मुकुंद की मौत की खबर फैलते ही मातम छा गया. हर गली, हर दरवाजा गम में डूब गया.

ये भी पढ़े: तीन दिन पहले लिया था किराये पर कमरा, चौथे दिन फंदे से झूलती मिली लॉ की स्टूडेंट

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना मिलते ही खरीफ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं ट्रक और उसके ड्राइवर की तलाश जारी है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel