23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur: 14 साल बाद भोलानाथ FOB के निर्माण का रास्ता साफ, दक्षिणी क्षेत्र के लोगों की बदल जायेगी जिंदगी

Bhagalpur: भोलानाथ फ्लाई ओवरब्रिज के निर्माण का 14 साल बाद कैबिनेट से मंजूरी मिलने के साथ रास्ता साफ हो गया है. इससे दक्षिणी क्षेत्र के लोगों की जिंदगी बदल जायेगी.

Bhagalpur: भोलानाथ फ्लाई ओवरब्रिज के निर्माण का रास्ता कैबिनेट से मंजूरी मिलने के साथ ही साफ हो गया है. इससे ना सिर्फ दक्षिणी क्षेत्र के लोगों की जिंदगी बदल जायेगी, बल्कि एक लाख से अधिक आबादी की राह भी आसान हो जायेगी. साथ ही जाम की समस्या का भी समाधान हो सकेगा.

करीब 14 साल से लंबित था भोलानाथ फ्लाई ओवरब्रिज के निर्माण का मामला

भोलानाथ फ्लाई ओवरब्रिज के निर्माण का मामला करीब 14 साल से लंबित था. दो साल पहले पुल निर्माण निगम से फाइल को पथ निर्माण विभाग के हेडक्वॉर्टर भेजा गया था. बीते माह फरवरी में फाइल खोला गया. इसके बाद स्वीकृति मिलने से ना केवल उम्मीद जगी थी, बल्कि निर्माण की दिशा में कदम भी बढ़ने के आसार बने. कैबिनेट के फैसले से यह अब पूरा हो गया है.

जल्द लिया जायेगा टेंडर का निर्णय

बताया जाता है कि भोलानाथ फ्लाई ओवरब्रिज के निर्माण के लिए टेंडर का निर्णय जल्द लिया जायेगा. इस ओवरब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया साल 2008 में ही शुरू हुई थी. लेकिन, हर बार किसी-न-किसी अड़चन के कारण मामला अटक जा रहा था. अब सारी अड़चनें दूर हो गयी हैं.

मिलेगा फंड, तो सबसे पहला रेलवे को पैसा देकर ड्राइंग मंगाने का होगा काम

कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अब फंड भी मिलेगा. फंड मिलने पर सबसे पहला काम रेलवे को पैसा देकर जनरल एग्रीमेंट ड्राइंग (जीएडी) यानी, ड्राइंग मंगाने का होगा. दरअसल, जीएडी को रेलवे ने स्वीकृत कर दिया है. लेकिन, इसके बदले उन्हें दो फीसदी यानी करीब 2.35 करोड़ रुपये सुपरविजन चार्ज चाहिए. इस मद में फंड नहीं होने के कारण पुल निर्माण निगम रेलवे से स्वीकृत ड्राइंग नहीं मंगा सका है.

शीतला स्थान चौक से बौंसी रेल लाइन होगा भूमि अधिग्रहण

भोलानाथ फ्लाइओवर बनाने के लिए सबसे बड़ी अचड़न जगह को लेकर भी है. इस जगह पर ऊंची-ऊंची बिल्डिंग होने से सड़क संकरी हो गयी है. शीतला स्थान चौक से बौंसी रेल लाइन तक जमीन अधिग्रहण किये जाने की बात कही जा रही है.

118 करोड़ की लागत से बनेगा फ्लाइओवर ब्रिज

फ्लाइओवर ब्रिज का निर्माण 117.89 करोड़ से होगा. कैबिनेट ने राशि को मंजूर कर लिया है. मालूम हो कि भोलानाथ एफओबी के निर्माण की लागत पहले 33 करोड़ थी, जो बढ़ कर करीब 118 करोड़ हो गयी है. साल 2008 में पहली बार 33 करोड़ का प्रस्ताव कर स्वीकृति के लिए हेडक्वार्टर भेजा गया था. 13 सालों में 33 करोड़ के प्रस्ताव में तीन बार संशोधन किया गया है.

कई मोहल्लों को होगा फायदा

पानी की निकासी का साधन नहीं होने से वैसे तो सालभर भोलानाथ अंडरपास के नीचे जलजमाव की समस्या रहती है. लेकिन, बारिश में स्थिति और गंभीर हो जाती है. आना-जाना दोनों कठिन हो जाता है. फ्लाइ ओवरब्रिज बनने से बबरगंज, बागबाड़ी, कुतुबगंज मानिकपुर, मोहद्दीनगर, मिरजानहाट, सिकंदपुर, शिवपुरी कॉलोनी, एलआइसी कॉलोनी, लालूचक, सरमसपुर, इशाकचक, नयाचक समेत दक्षिणी क्षेत्र के एक लाख से अधिक आबादी को आवागमन में सुविधा होगी. जाम की समस्या का भी काफी हद तक समाधान होगा.

जानें, घोषणा व निर्माण की प्रक्रिया

  • वर्ष 2005 : पहली बार हुई थी घोषणा

  • वर्ष 2008 : निर्माण कार्य की शुरू हुई प्रक्रिया

  • वर्ष 2009 : 33 करोड़ का पहली बार बना एस्टिमेट और भेजा स्वीकृति के लिए

  • वर्ष 2012 : निर्माण कार्य को लेकर फिर से शुरू हुई कवायद

  • वर्ष 2012 : 65 करोड़ का एस्टिमेट संशोधन के बाद हुआ तैयार

  • वर्ष 2017 : भोलानाथ फ्लाइ ओवरब्रिज निर्माण कराने की फिर हुई घोषणा

  • वर्ष 2019 : 117.89 करोड़ का एस्टिमेट फिर संशोधन के बाद हुआ तैयार

  • वर्ष 2019 : निर्माण को लेकर फिर से प्रक्रिया में आयी तेजी

  • वर्ष 2021 : डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा : निर्माण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ेगी.

फ्लाई ओवर ब्रिज तय है लंबाई और चौड़ाई

  • चौड़ाई : 8.4 मीटर यानी, 58 फीट (टू लेन बनेगा)

  • लंबाई : 1110 मीटर

पहुंच पथ : डिक्शन मोड़ के पास बनेगा

निर्माण की राशि : 117.89 करोड़ रुपये, इसमें 45 करोड़ भू-अर्जन पर खर्च होंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel