22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार मैट्रिक परीक्षा में पोती के रिजल्ट से खुश दादा की हत्या की पूरी कहानी, शरारती बच्चों के कारण गयी जान

Bihar News: भागलपुर में एक बुजुर्ग की हत्या की आंखोदेखी कहानी जानिए.

Bihar News: भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर एक में 61 वर्षीय अधेड़ भोला तांती की हत्या कर दी गयी. भोला तांती की पोती ने मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की थी. पोती के रिजल्ट से दादा बेहद खुश थे. बेटे को कहा था कि वो मिठाई लेकर आए. पोती के रिजल्ट की जानकारी देने वो अपने बहनोई के पास गए थे. लेकिन घर लौटने के दौरान शरारती बच्चों ने उन्हें चिढ़ाना शुरू कर दिया. जिसके बाद वो गुस्से में आकर एक गलती कर बैठे. उन्हें पता नहीं था कि इसकी सजा उन्हें मौत के रूप में मिलेगी. प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना के बारे में बताया है.

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया …

भोला तांती को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला गया. विवाद एक पिकअप वैन के शीशे के टूटने से जुड़ा था. घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप वैन अरुण तांती का था. दरअसल, उस दिन भोला तांती की पोती शिल्पी का रिजल्ट आया था. वो बेहद खुश थे. पोती के फर्स्ट डिविजन करने की खबर मोहल्ले में ही रहने वाले बहनोई चंदर तांती के घर देने चले गये थे. वहां से लौटने के क्रम में कुछ बच्चों ने हमेशा की तरह भोला तांती को चिढ़ाया. जिसके बाद भोला तांती ने एक बार अपनी लाठी चला दी.

ALSO READ: बिहार में घूस देने वाले ठेकेदारों पर चलेगा ED का डंडा, मुश्किल में फंसे दागी अफसर ही उगलेंगे नाम

शरारती बच्चों ने ही जाकर कर दी शिकायत

लाठी पिकअप वैन की खिड़की पर लगी और शीशा टूट गया. फिर बच्चों ने ही शीशा टूटने की सूचना अरुण तांती को उसके घर जा कर दे दी. जिसके बाद अरुण आग बबूला हो कर वहां आया था.

पिकअप वैन के मालिक ने की बुजुर्ग की पिटाई

गुस्से से उबल रहा अरुण तांती जब वहां पहुंचा तो उसने एक नजर अपने पिकअप वैन के शीशे को देखा फिर वृद्ध को स्थानीय भाषा में कहा, ये क्या कर दिया आपने ? वृद्ध भोला तांती बोले गलती हो गयी. हमको दिखा नहीं. इसके बाद अरुण तांती ने वृद्ध के हाथ से उसकी लाठी छीन ली और उनके शरीर पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाने लगे.

जान की भीख मांगता रहा बुजुर्ग, नहीं माना हमलावर

पिटाई के डर से वृद्ध भोला तांती बचने के लिए पिकअप वैन के नीचे घुस गये और जोर से डरे हुए आवाज में कहा, मत मारो, घर बेच कर तुम्हारी गाड़ी का शीशा लगवा देंगे लेकिन अरुण पर काल सवार था, वह नहीं रुका और पिकअप के अंदर ही लाठियां बरसाने लगा.

महिलाओं ने बताया- रोकने पर भी नहीं रूका अरुण

प्रत्यक्षदर्शियों में सिर्फ महिलाएं ही थीं. महिलाओं ने कहा कि घटना के दौरान वे लोग हल्ला कर रहे थे और वृद्ध को नहीं मारने की बात कह रहे थे लेकिन अरुण किसी की बात नहीं सुन रहा था.

जिस पिकअप के कारण हुई वृद्ध की हत्या उसी पर पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया शव

जिस पिकअप का शीशा तोड़ दिये जाने के बाद भोला तांती की हत्या कर दी गयी. उसी पिकअप वैन पर मृतक भोला तांती के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए पोस्टमार्टम हाउस लाया गया था. पोस्टमार्टम के बाद भी उसी पिकअप से मृतक भोला तांती के शव को उसके घर पर भेजा गया.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel