23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: भागलपुर में हाजिरी के विवाद में शिक्षकों ने हेडमास्टर को लात-घूंसों से पीटा, स्कूल पहुंची पुलिस

Bihar News: भागलपुर में हाजिरी बनाने के विवाद में दो शिक्षकों ने स्कूल के हेडमास्टर को कमरा बंद करके बुरी तरह पीट दिया. पुलिस भी स्कूल पहुंची. जानिए क्या है मामला...

Bihar News: भागलपुर में हाजिरी बनाने के विवाद में दो सहायक शिक्षक हेडमास्टर से उलझ गए. विवाद इस कदर बढ़ा कि हेडमास्टर और दोनों शिक्षकों के बीच जमकर लात-घूसे चले. इस झड़प में विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेंद्र दास जख्मी हो गए और भागलपुर सदर अस्पताल में उनका इलाज कराया गया. मामला सन्हौला मध्य विद्यालय सिलहन का है. इस झड़प की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी स्कूल पहुंच गयी. तब जाकर मामला शांत हुआ.

दो सहायक शिक्षकों और हेडमास्टर के बीच संग्राम

भागलपुर के सन्हौला स्थित मध्य विद्यालय सिलहन में हाजिरी बनाने को लेकर दो शिक्षकों और हेडमास्टर में इस कदर विवाद छिड़ा कि तीनों के बीच जमकर लात-घूसे चले. इस झड़प में स्कूल के हेडमास्टर नरेंद्र दास जख्मी हो गए. वहीं इस घटना से स्कूल परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया. जिस समय विवाद छिड़ा उस समय कक्षाएं चल रही थीं. जब हंगामा तेज हुआ तो शिक्षक कक्षाओं से भागकर प्रधानाध्यापक कक्ष में पहुंचे और मामले को शांत कराया.

ALSO READ: Video: पटना में धरना पर बैठे BPSC अभ्यर्थियों से तेजस्वी यादव ने की बातचीत, जानिए आगे की तैयारी…

क्या है हाजिरी बनाने का विवाद?

मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल में पिछले कई दिनों से हाजिरी बनाने को लेकर विवाद चल रहा था. स्कूल के वैसे टीचर जो पिछले दिनों अनुपस्थित थे, वो उपस्थिति पंजी में हाजिरी बनाने का प्रयास कर रहे थे. जिसका विरोध हेडमास्टर के द्वारा किया जा रहा था. इसी बात को लेकर सहायक शिक्षक उदय चौरसिया और प्रभु यादव प्रधानाध्यापक से उलझ गये. जाति सूचक टिप्पणी पर विवाद की बात भी सामने आयी है.

कमरे में बंद करके हेडमास्टर को पीटा, पहुंची पुलिस

मामला यहां तक आ गया कि कक्ष में ही दोनों शिक्षकों ने मिलकर हेडमास्टर को कमरा बंद करके पीट दिया. वहीं घटना की सूचना पर सनोखर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. घायल प्रधानाध्यापक नरेंद्र दास का सदर अस्पताल भागलपुर में इलाज कराया गया. इधर, इस विवाद ने शिक्षा विभाग की भी चिंता बढ़ा दी है. शिक्षकों के बीच हाजिरी को लेकर हुआ यह विवाद बेशक गंभीर मुद्दा बना हुआ है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel