22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1 फरवरी को बदली रहेगी भागलपुर की ट्रैफिक व्यवस्था, इन रूटों पर गाड़ियों को नहीं मिलेगी एंट्री…

Bhagalpur News: 1 फरवरी को भागलपुर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जानिए किन रूटों पर वाहनों की एंट्री नहीं होगी...

एक फरवरी को सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत भागलपुर आ रहे हैं. शनिवार को बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा भी है. दोनों को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक रूट प्लान जारी किया है. कई रूटों को प्रतिबंधित किया गया है. हालांकि प्रतिबंधित रूटों पर परीक्षार्थियों के आने-जाने पर रोक नहीं रहेगी. शहरी क्षेत्र में सुबह 8 बजे से व बाहरी क्षेत्र में सुबह 6 बजे से भारी वाहनों की एंट्री रोक दी जाएगी. एक फरवरी को सीएम की प्रगति यात्रा कार्यक्रम समाप्त होने तक यह ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा.

शनिवार को बदला रहेगा भागलपुर का ट्रैफिक प्लान

एक फरवरी को प्रतिबंधित रूटों पर इंटर परीक्षा के परीक्षार्थियों को आवागमन की मनाही नहीं रहेगी. लेकिन परीक्षार्थियों के पास एडमिट कार्ड होना जरूरी होगा. वाहन परिचालन के लिए भी कई वैकल्पिक रूटों का निर्धारण किया है. खासतौर पर भारी वाहनों के लिए भागलपुर जिला में सुबह 6 बजे से और शहर में सुबह 8 बजे पूरी तरह प्रतिबंध लागू हो जाएगा. यह ट्रैफिक प्लान सीएम के कार्यक्रम के समापन तक जारी रहेगा. केवल बसों के परिचालन को अनुमति दी गयी है. जिसमें तिलकामांझी चौक के समीप बरारी रोड स्थित सरकारी बस स्टैंड सहित जीरोमाइल थाना बस स्टैंड और रिक्शाडीह बस स्टैंड पर निजी बसों के पहुंचने और वहीं से बसों का परिचालन किये जाने का निर्देश दिया गया है.

ALSO READ: दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी के शौचालय में फंदे से लटका मिला शव, बंगाल के शख्स की मौत बनी है रहस्य

इन रूटों पर इन जगहों पर सुबह छह बजे से रोके जाएंगे भारी वाहन

  • खगड़िया से कटिहार रूट पर नवगछिया स्थित जीरोमाइल चौक और जाह्नवी चौक.
  • भागलपुर से कहलगांव रूट पर सबौर के इंग्लिश फरका, घोघा गोल सड़क चौक.
  • भागलपुर से गोराडीह रूट पर गोराडीह थाना और लोदीपुर थाना.
  • भागलपुर से बौंसी रूट पर बाइपास थाना और जगदीशपुर थाना.
  • भागलपुर से अमरपुर रूट पर कजरैली थाना.
  • भागलपुर से सुल्तानगंज रूट पर अकबरनगर थाना और कजरैली थाना.

(टेंपो-टोटो व कॉमर्शियल वाहनों के लिए) सुबह 10 बजे से समाप्ति तक इन रूटों पर रहेगी रोक :

  1. इंग्लिश फरका मोड़ – सबौर – जीरोमाइल – हवाई अड्डा – बंसीटीकर- बाइपास टोल प्लाजा – लोदीपुर मोड़.
  2. लोदीपुर मोड़ – मिरजानहाट शीतला स्थान चौक – गुड़हट्टा चौक – उल्टा पुल (लोहिया पुल) – डिक्सन मोड़ – घंटाघर शहीद चौक – कचहरी चौक – तिलकामांझी चौक – जीरोमाइल चौक.
  3. बंसीटीकर मोड़ – ग्लोकल हॉस्पिटल – गोपालपुर मोड़ (पेट्रोल पंप).
  4. बाइपास थाना मोड़ – अलीगंज चौक – गुड़हट्टा चौक – उल्टा पुल (लोहिया पुल)
Screenshot 2025 01 31 101446
1 फरवरी को बदली रहेगी भागलपुर की ट्रैफिक व्यवस्था, इन रूटों पर गाड़ियों को नहीं मिलेगी एंट्री... 3

टेंपो-टोटो व कॉमर्शियल वाहन इस रूट पर कर सकेंगे परिचालन :

  1. बाइपास थाना मोड़ – अलीगंज मोड़ – दाउद वाट (डाटबाट) – शाहजंगी मोड़ – मुस्लिम स्कूल रेलवे क्रॉसिंग – तातारपुर चौक – रेवले स्टेशन.
  2. रेलवे स्टेशन चौक – एमपी द्विवेदी रोड (दवा पट्टी) – नया बाजार – आदमपुर चौक – घूरन पीर बाबा चौक (मनाली चौक) – तिलकामांझी चौक – बरारी रोड – बरारी शमशान घाट रोड – न्यू होउसिंग कॉलोनी – विक्रमशिला सेतु टीओपी (चंपारण मीट हाउस) – जीरोमाइल ओवर ब्रिज.
  3. बरारी रोड स्थित सरकारी बस स्टैंड पहुंचने के लिए सभी बसों को विक्रमशिला सेतु टीओपी से बरारी हाउसिंग कॉलोनी और बरारी हाई स्कूल (पॉलिटेक्निक) – डीएम आवास होते हुए बस स्टैंड पहुंच सकेंगे.

निजी वाहनों के लिए क्या है जरूरी सूचना…

मालूम हो कि इंटर परीक्षा में 43 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. इनमें 25 हजार शहरी से हैं. जिन रूटों पर परिचालन की अनुमति दी गयी है उन रूटों पर ट्रैफिक बलों के अलावा अतिरिक्त बलों और पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्णय लिया गया है. प्रतिबंधित रूटों पर टेंपो-टोटो सहित कॉमर्शियल वाहनों को सुबह 10 बजे से सीएम प्रगति यात्रा कार्यक्रम के समाप्ति तक रोक रहेगी. वहीं निजी वाहनों के लिए सीएम के भागलपुर पहुंचने से आधे घंटे पहले से रूटों पर परिचालन को रोक दी जायेगी.

कुल 126 ट्रैफिक पदाधिकारी व बल संभालेंगे कमान

यातायात थाना के एसएचओ बीरेंद्र कुमार ने बताया कि सीएम की प्रगति यात्रा कार्यक्रम और बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा को लेकर यातायात पुलिस सहित जिला पुलिस की ओर से विशेष तैयारी की गयी है. इसके लिए कुल 104 ट्रैफिक पदाधिकारियों और बलों सहित 22 होमगार्ड जवानों को लगाया जा रहा है. जिसमें एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 11 सब इंस्पेक्टर, 3 एएसआइ, 2 सार्जेंट, 8 पीटीसी, 64 डीएपी (40 पुरुष और 24 महिला) और 5 ट्रैफिक रेगुलेशन टीम सहित 22 होमगार्ड जवानों को लगाया गया है. इसके अलावा थाना के पदाधिकारी व बल और जिला बल से भी अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति वरीय पुलिस अधीक्षक की ओर से की जा रही है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel