Bhagalpur Traffic Plan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर आ रहे हैं. पीएम के कार्यक्रम को लेकर 24 फरवरी को भागलपुर शहर व आसपास इलाकों का ट्रैफिक रूट बदला रहेगा. जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है. इस ट्रैफिक प्लान में विभिन्न नो इंट्री पर एम्बुलेंस, आपातकालीन वाहन, शव वाहन, पास धारक के वाहन को मुक्त रखा जाएगा. ट्रैफिक प्लान 24 फरवरी को सुबह दस बजे से लागू हो जाएगा जो पीएम के कार्यक्रम की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा.
वाहन प्रतिबंधित मार्ग
कचहरी चौक से तिलकामांझी चौक, मनाली चौक से तिलकामांझी चौक, तिलकामांझी चौक से जीरो माइल होते हुए ट्रिपल आईटी कॉलेज गेट तक, वंशीटीकर चौक से हवाई अड्डा प्रवेश द्वार तक, वंशीटीकर चौक से जीरोमाइल चौक होते हुए चम्पारण मीट हाउस तक, महिन्द्रा शोरूम जबाड़ीपुर मोड़ से जिला पदाधिकारी आवास एवं पल्स अस्पताल से रूप बिहार होटल तक सुबह दस बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक आवागमन बंद रहेगा.
शहर में पार्किंग की व्यवस्था
सीएमएस स्कूल, जिला स्कूल परिसर, लाजपत पार्क मैदान परिसर, टीएनबी कॉलेजिएट परिसर, मुस्लिम माइनॉरिटी कॉलेज परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.
दूसरे जिले से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था
विक्रमशिला पुल होते हुए आने वाले छोटे-बड़ी वाहनों का पार्किंग के लिए महिला ITI कॉलेज के पीछे एवं बाउंड्री के बगल खाली स्थल में बड़ी बस की पार्किंग की जाएगी. आयकर विभाग के परिसर में छोटे वाहन की पार्किंग की जाएगी. चाणक्य बिहार स्थित खाली स्थान में छोटे चार पहिया वाहन की पार्किंग की जाएगी. सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पीछे मैदान में बस, राजकीय पॉलटेक्निक कॉलेज के पीछे मैदान में छोटे वाहनों की पार्किंग की जाएगी. राजकीय पॉलटेक्निक कॉलेज के सामने बुनकर भवन परिसर में छोटे वाहन की पार्किंग होगी. महिला आइटीआइ से सटे यार्ड में बस की पार्किंग की जाएगी.
सुलतानगंज, नाथनगर, गोराडीह, जगदीशपुर की ओर से बायपास होकर आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग स्थल
बायपास स्थिल टॉल प्लाजा के सामने खाली स्थान, जिच्छो चौक के बाये तरफ उतरे हुए सड़क के समीप खाली स्थान, जिच्छो चौक से बन रहीं नई फोरलेन की तरफ, वंशीटीकर चौक के पूरब बगीचा में छोटे वाहन व बाइक की पार्किंग कि जाएगी. वंशीटीकर चौक के पूरब रोड के नीचे समानांतर रूप जाके दाहिने रोड में मुड़कर आगे बाये तरफ स्काईबुड बाउंड्री में बस लगाये जाएगे. लेकिन कोई भी वाहन हवाई अड्डा की ओर नहीं लगाये जायेंगे. वंशीटीकर के पश्चिम कामख्या नगर बगीचा में छोटी वाहन / बाइक की पार्किंग की जाएगी. बहादुरपुर बगीचा में पार्किंग की जाएगी.
कहलगांव की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग
इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में पार्किंग, ट्रिपल आईटी परिसर में पार्किंग, बीएसआईडीसी भवन परिसर, माउंट एसीसी स्कूल सीनियर सेक्शन रानी तलाब, जीरो माइल के पास मजार के पास (सिल्क मील के सामने, होली फैमली रोड स्थित आयुष गैस गोदाम के पास पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.
कार्यक्रम के समय विक्रमशिला सेतु पर गाड़ियों के लिए रोक
कार्यक्रम के दौरान विक्रमशिला सेतु पर भी गाड़ियों को चलने की अनुमति नहीं रहेगी. नवगछिया की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को जीरो माइल नवगछिया में ही रोका जाएगा. दोगच्छी से नाथनगर की तरफ से कार्यकम में भाग लेने वाले से संबंधित बड़े एवं छोटे वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. कहलगांव के घोघा के पास शंकर पुल पर भी परिचालन बंद रहेगा. बांका की ओर से आने वाली मालवाहक वाहनों का सन्हौला मोड़ के आगे रोका जाएगा. बांका (अमरपुर) से सजौर की तरफ आने वाली मालवाहक वाहनों का रतनगंज बजार के आगे रोका जाएगा. बांका, जमुई मंगेर के तरफ से आने वाली मालवाहक वाहनों का शाहकुंड बाजार के आगे रोका जाएगा. गोराडीह से आने वाले मालवाहक वाहनों को लोदीपुर के तरह आने नहीं दिया जाएगा.
व्यक्तिगत कार्य के लिए आने वालों के लिए…
ट्रैफिक रूट में बताया गया है कि जिले के बाहर से व्यक्तिगत कार्य हेतु आने बाली छोटी लाइन बायपास रूट का सहारा लेते हुए संबंधित स्थान जा सकेगें. विक्रमशिला पुल से आने वाली छोटे वाहनों को को बरारी, तिलकामांझी, आदमपुर, नयाबजार, सराय की तरफ आना हो वो चम्पारण मीट दुकान मौड़ से पश्चिम उत्तर उत्तर कर रोड से मायागंज हॉस्पिटल रोड से बड़ी खंजरपुर से आदमपुर, नया बजार रोड का प्रयोग करते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.
हबीबपुर , तातारपुर एवं परबत्ती की तरफ जाने के लिए…
विक्रमशिला पुल से आने वाली छोटी गाड़ी जिन्हें मिरजान, हबीबपुर की ओर जाना हो वो बायपास रोड का प्रयोग कर रिक्साडीह बस अड्डा मोड़ से अलीगंज होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेगें. जिन्हें तातारपुर एवं परबत्ती, साहेबगंज, विश्वविद्यालय क्षेत्र की तरफ जाना हो यो गुड़हट्टा से जरलाही रोड होते हुए मुस्लिम हाई स्कूल के पास रेलवे गुमटी से क्रॉस करते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.
आम लोगों की गाड़ियों के लिए…
विक्रमशिला पुल से आने वाले छोटे वाहन एवं मुंगेर, जमुई एवं बांका की ओर से छोटी वाहन के साथ व्यक्तिगत कार्यों से छोटी वाहन के साथ आने वाली व्यक्ति जिन्हें कोढ़ा गेट, ईशाकचक एवं शीतला स्थान क्षेत्र तक जाना हो यो लोदीपुर मोड़ रोड का प्रयोग करते हुए गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे. मुंगेर, जमुई एवं बांका की ओर से व्यक्तिगत कार्यों से छोटी वाहन के साथ आने वाली व्यक्ति भी बायपास रोड इस्तेमाल करेगें एवं नजदीक स्थान से मोड़ से मुड़कर अपने गंतव्य तक जाएगें.
मुंगेर की तरफ से सुल्तानगंज होकर आने वाले वाहनों के लिए
मुंगेर की तरफ से आने वाले वाहन सुलतानगंज में कृष्णगड चौक से दाहिण मुड़कर कमराय होते हुए लदौआ मोड़ से शाहकुंड होते हुए भागलपुर जिच्छो मोड़ के बगल में सड़क किनारे पार्किंग में लगायेंगे. सुलतानगंज शहर के बीच से पास नहीं करेंगे. सभी जगहों पर ट्रैफिक रूट का पालन कराने की जिम्मेदारी संबंधित थाने के थानाध्यक्ष और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को दी गयी है.