21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather: दिसंबर महीने में कैसा रहेगा खगड़िया-भागलपुर का मौसम? जानिए ठंड कब से बढ़ेगी…

Bihar Weather: भागलपुर और खगड़िया जिले में दिसंबर महीने में मौसम का असर कैसा रहेगा, इसे लेकर मौसम विभाग ने जानिए क्या जानकारी दी है. ठंड को लेकर भी बड़ा अपडेट आया है...

Bihar Weather: बिहार का मौसम अगले चार दिनों तक कैसा रहेगा, इसकी जानकारी मौसम विभाग(IMD Report) ने दे दी है. पिछले दिनों घने कोहरे और धुंध की मार कई जिलों में दिखी लेकिन अब इसका असर थोड़ा घटा है. वहीं बिहार में ठंड अब धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. फिलहाल कड़ाके की ठंड को लेकर कोई आसार नजदीक नहीं दिख रहे लेकिन दिसंबर के दूसरे सप्ताह से ठंड में और बढ़ोतरी होने के आसार हैं. भागलपुर, खगड़िया, पूर्णिया व आसपास के जिलों में भी मौसम का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है. अहले सुबह और शाम के बाद ठंड में बढ़ोतरी दिख रही है. दिन में खिल रही धूप अभी लोगों को राहत दे रही है.

कैसा रहेगा भागलपुर का मौसम?

भागलपुर में रविवार की सुबह हल्की धूप खिली. पिछले दिनों कोहरे की चादर में लिपटे भागलपुर में अभी मौसम का मिला-जुला असर दिख रहा है. शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 28 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार चार दिसंबर 2024 तक जिले में आसमान साफ व मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. हालांकि सुबह के समय हल्का कोहरा रह सकता है. किसानों को सलाह दी गयी है कि सिंचित व समयकालीन गेहूं की किस्मों की बुआई किसान 10 दिसंबर तक अवश्य संपन्न कर लें.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में कब से बढ़ेगी ठंड? मौसम विभाग ने दी जानकारी, आज इन जिलों में छाए रहेंगे बादल

खगड़िया में 12 डिग्री तक लुढ़का पारा

खगड़िया में ठंड का असर अब बढ़ रहा है. गोगरी अनुमंडल क्षेत्र समेत आसपास के इलाके को अब सर्द रात के साथ-साथ कड़ाके के ठंड का सामना करना पड़ सकता है. मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक ने बताया कि रविवार को रात का तापमान लुढ़ककर 12 डिग्री पर जाने तथा दिन का तापमान गिरकर 26 डिग्री पर पहुंचने की संभावना बन रही है. उन्होंने बताया कि लोगों को दिसंबर महीने में जोरदार ठंड का सामना करना पड़ सकता है.

शाम होते ही बढ़ जाता है कोहरा और ठंड का असर

कृषि वैज्ञानिक ने बताया है कि खगड़िया में शुक्रवार से ही तापमान में गिरावट दर्ज की जाने लगी है. सुबह और रात के वक्त कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गयी है. इस दौरान ठिठुरन भी बढ़ गयी है. दिन में 11 बजे के आसपास धूप आने से ठंड का असर नहीं दिखता है, लेकिन शाम होते-होते कोहरा और ठंड का असर दिखने लगता है.

कैसा रहेगा दिसंबर महीने का मौसम?

कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि पछुआ हवा के लगातार प्रवाह के कारण दिसंबर माह के पहले दिन से ही ठंड का रुतबा और मजबूत होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात का असर कमोवेश देखने को मिल सकता है. बताते चलें कि बीते दिनों से जारी कोहरे का असर शनिवार को नहीं रहा.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel