21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिमाचल प्रदेश की STF और नवगछिया पुलिस की बड़ी कामयाबी, कुख्यात अपराधी नवीन यादव शिमला से गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश की STF और नवगछिया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. STF और नवगछिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शिमला से कुख्यात अपराधी नवीन यादव को गिरफ्तार किया है.

Bihar News: बिहार पुलिस और एसटीएफ (STF) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. नवगछिया पुलिस जिला के टॉप-10 अपराधियों में शामिल और एक लाख के इनामी कुख्यात अपराधी नवीन यादव को हिमाचल प्रदेश के शिमला से गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी STF और नवगछिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में संभव हो सकी. प्रेस वार्ता में नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि नवीन यादव गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गांव का निवासी है और बीते पांच वर्षों से फरार चल रहा था. उस पर हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे कुल 13 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह शिमला में एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा था और पुलिस की निगाहों से बचने की लगातार कोशिश कर रहा था.

नवीन यादव पर अप्रैल 2020 में हुए राजधर यादव हत्याकांड का भी आरोप है. इस जघन्य वारदात में उसकी पत्नी रिंकी देवी के बयान पर गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इस मामले में नवीन यादव के भाई कुख्यात अपराधी छोटू यादव और पिता रामरत्ती यादव को नवगछिया न्यायालय से सजा मिल चुकी है, जबकि नवीन यादव फरार चल रहा था.

एसडीपीओ ओम प्रकाश ने कहा, “यह अपराधी नवगछिया जिला के लिए एक चुनौती बन चुका था, इसे STF की मदद से दबोच लिया गया है. इसके विरुद्ध कई थानों में हत्या और डकैती की प्राथमिकी दर्ज है और यह लंबे समय से पुलिस की नजर से बचता आ रहा था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि इससे कई लंबित मामलों के खुलासे में मदद मिलेगी और क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को भी बल मिलेगा.

रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप

Also Read: Bihar News: सीवान में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर NH जाम

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel