22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: भागलपुर का लोगो बनाने की होगी प्रतिस्पर्धा, जिसमें दिखेगी जिले की विरासत और संस्कृति

Bihar News: भागलपुर के लोगो तैयार करने के लिए प्रतिस्पर्धा करायी जाने की तैयारी चल रही है. इसमें आम नागरिकों की सहभागिता होगी. इसके बाद लोगो का चयन किया जाएगा.

Bihar News: भागलपुर जिले की विरासत व संस्कृति को समाहित करने वाला एक लोगो बनाया जायेगा. लोगो तैयार करने के लिए प्रतिस्पर्धा करायी जायेगी. विभिन्न प्रतिभागियों से प्राप्त लोगो में सर्वश्रेष्ठ लोगो का चयन किया जायेगा. जो सर्वश्रेष्ठ लोगो होगा वही भागलपुर जिले का लोगो होगा. यह निर्णय गुरुवार को समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में हुई बैठक में लिया गया. यह बैठक आगामी चार मई को होने वाले जिला स्थापना दिवस के आयोजन की तैयारी को लेकर हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने की.

समारोह के लिए प्राप्त हो चुकी है राशि

बैठक में जिला सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि जिला स्थापना दिवस के आयोजन के लिए कला संस्कृति विभाग से आवंटन जारी किया गया है. स्थापना दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी व मैराथन का आयोजन कर एक माहौल बनाया जायेगा. इसमें आम नागरिकों की सहभागिता होगी.

स्मारिका में राज्यपाल व मुख्यमंत्री का भी संदेश

जिला स्थापना दिवस के अवसर पर एक स्मारिका का प्रकाशन किया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि स्थानीय कलाकारों को अवसर प्रदान किया जाये. डीएम ने कहा कि स्मारिका के लिए राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित संबंधित मंत्री व वरीय पदाधिकारियों का शुभकामना संदेश पूर्व में प्राप्त कर लिया जाये. स्मारिका में भागलपुर के इतिहास, विरासत व भागलपुर की पहचान पर 23 अप्रैल तक आलेख प्राप्त कर लिया जाये. सभी विभाग अपने विभाग की सफलता की कहानी 100 शब्दों में उपलब्ध करायेंगे. समाहरणालय व अन्य सरकारी कार्यालयों में साज सज्जा व प्रकाश की व्यवस्था करायी जाये. रंगोली बनवायी जाये और इसका प्रचार प्रसार भी किया जाये.

स्मारिका में इन संस्थानों को भी किया जायेगा शामिल

डीएम ने कहा कि स्मारिका में विक्रमशिला, एनटीपीसी, कृषि विश्वविद्यालय सबौर, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, रेशम का इतिहास, बाबा अजगैबीनाथ, बाबा बटेश्वर नाथ, नाथनगर का जैन मंदिर, गंगा का डॉल्फिन अभ्यारण्य, टीएमबीयू पर आलेख मंगवाया जाये. अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का भी अभिलेख संग्रहित किये जायें. बैठक में नगर आयुक्त प्रीति, डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, अपर समाहर्ता महेश्वर प्रसाद सिंह व कुंदन कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

Also Read: Sasaram News: बालू कारोबारियों के दो गुटों में भिड़ंत, चार लोग गिरफ्तार, तीन वाहन भी जब्त

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel