21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के भागलपुर में थाना के वाहन चालक की पत्नी ने की आत्महत्या, रात में जगकर फंदे से लटक कर दी जान

Bihar Suicide News: भागलपुर के तातारपुर थाना के निजी चालक की पत्नी ने खुदकुशी कर ली है. बुधवार सुबह-सुबह उसका शव बरामद हुआ तो सनसनी फैल गयी.

बिहार के भागलपुर में खुदकुशी का एक और मामला सामने आया है. तातारपुर थाने के निजी चालक की पत्नी ने आत्महत्या कर ली. बुधवार की सुबह जब खुदकुशी की बात सामने आयी तो सनसनी फैल गयी. मृतका कोमल का पति सिकंदर तातारपुर थाने की गाड़ी चलाता है. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है.

रात में चालक की पत्नी ने की खुदकुशी

मिल रही जानकारी के अनुसार, थाने का निजी चालक सिकंदर मंगलवार की रात को अपने घर में ही मौजूद था. उसकी पत्नी कोमल भी उसके बगल में ही सोयी हुई थी. अचानक रात में कब उसकी पत्नी ने उठकर खुदकुशी कर ली, इसकी भनक किसी को नहीं लगी. कोमल का शव फंदे से लटका हुआ मिला.

ALSO READ: बिहार की ट्रेनें 15 घंटे तक लेट, तेजस राजधानी और संपूर्ण क्रांति 12 घंटे तो फरक्का 14 घंटे लेट पहुंची पटना

पुलिस जांच में जुटी

खुदकुशी की खबर बाहर आयी तो स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी. इधर, पुलिस ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि कोमल के मायके के लोग दिल्ली से भागलपुर के लिए रवाना हो गए हैं. इधर शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

संदिग्ध बना मौत का मामला, उठ रहे सवाल

चालक की पत्नी की मौत का यह मामला संदिग्ध भी बना हुआ है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत का राज बाहर आएगा. कई सवाल भी इस मौत से जुड़े सामने आ रहे हैं. लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा है. पति-पत्नी एक ही साथ कमरे में सोए थे. इस बीच पत्नी उठकर कुर्सी के सहारे फंदा लगाती है और उसपर झूलकर खुदकुशी कर लेती है लेकिन उसी कमरे में सोए उसके पति को कुछ भी भनक नहीं लगी, यह बात लोगों को हजम नहीं हो रही. हालांकि पुलिस हर बिंदु पर जांच करके मौत की गुत्थी सुलझाएगी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel