बिहार के भागलपुर में खुदकुशी का एक और मामला सामने आया है. तातारपुर थाने के निजी चालक की पत्नी ने आत्महत्या कर ली. बुधवार की सुबह जब खुदकुशी की बात सामने आयी तो सनसनी फैल गयी. मृतका कोमल का पति सिकंदर तातारपुर थाने की गाड़ी चलाता है. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है.
रात में चालक की पत्नी ने की खुदकुशी
मिल रही जानकारी के अनुसार, थाने का निजी चालक सिकंदर मंगलवार की रात को अपने घर में ही मौजूद था. उसकी पत्नी कोमल भी उसके बगल में ही सोयी हुई थी. अचानक रात में कब उसकी पत्नी ने उठकर खुदकुशी कर ली, इसकी भनक किसी को नहीं लगी. कोमल का शव फंदे से लटका हुआ मिला.
पुलिस जांच में जुटी
खुदकुशी की खबर बाहर आयी तो स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी. इधर, पुलिस ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि कोमल के मायके के लोग दिल्ली से भागलपुर के लिए रवाना हो गए हैं. इधर शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
संदिग्ध बना मौत का मामला, उठ रहे सवाल
चालक की पत्नी की मौत का यह मामला संदिग्ध भी बना हुआ है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत का राज बाहर आएगा. कई सवाल भी इस मौत से जुड़े सामने आ रहे हैं. लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा है. पति-पत्नी एक ही साथ कमरे में सोए थे. इस बीच पत्नी उठकर कुर्सी के सहारे फंदा लगाती है और उसपर झूलकर खुदकुशी कर लेती है लेकिन उसी कमरे में सोए उसके पति को कुछ भी भनक नहीं लगी, यह बात लोगों को हजम नहीं हो रही. हालांकि पुलिस हर बिंदु पर जांच करके मौत की गुत्थी सुलझाएगी.