26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: नवगछिया की आरती हत्याकांड में CBI जांच की उठी मांग, छात्रा के पिता ने CM नीतीश को भेजा आवेदन

Bihar: नवगछिया की छात्रा आरती कुमारी की हत्या मामले में न्याय की मांग तेज़ हो गई है. पीड़िता के पिता ने CM नीतीश कुमार को आवेदन भेजकर CBI जांच की मांग की है. परिजन अब तक की जांच से संतुष्ट नहीं हैं.

Bihar: भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया में बीते हुए बीए की छात्रा आरती की हत्या मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग उठी है. मृतका के पिता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आवेदन देकर अपनी बेटी की हत्या की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध किया है. आरती के परिजनों को पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है. पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर उन्होंने न्याय की मांग की है.

क्या है आरती हत्याकांड ?

परिजनों के अनुसार आरती 30 मई को दोपहर 1 बजे अपने गांव चापर दियारा से जीबी कॉलेज, नवगछिया के लिए निकली थी. जब वह शाम तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसी दिन रंगरा थाना और अन्य पुलिस अधिकारियों को उसकी लापता की सूचना दी.आरती के पिता का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया.आरती का मोबाइल नंबर 8235364050 पूरे 72 घंटे तक ऑन था, फिर भी उसकी तलाश नहीं की गई. 

खेत में मिला आरती का शव, चेहरे पर केमिकल अटैक

पुलिस ने आखिरकार 1 जून को प्राथमिकी दर्ज की. 3 जून को आरती का शव गांव के पास एक मकई के खेत में मिला. मौके पर उसकी साइकिल और कॉलेज के कागजात भी पाए गए. शव की हालत बेहद  डरवानी थी. अपराधियों ने चेहरे पर किसी केमिकल का छिड़काव किया था, जिससे चेहरा काला हो गया था और बाल भी झुलस गए थे. पैरों में भी गहरे जख्म थे. 

आरोपी ने बताया कि उसने वारदात को क्यू दिया अंजाम

पुलिस अधीक्षक ने प्रेस रिलीज में बताया कि एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. उसने स्वीकार किया कि आरती ने शादी से इनकार कर दिया था, इस कारण उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया. लेकिन आरती के पिता ने सवाल उठाया कि, क्या एक लड़का अकेले इतनी बेरहमी से 19 साल की लड़की की हत्या कर सकता है? 

उन्होंने आशंका जताई कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं और पूरे मामले की गहराई से जांच जरूरी है. हत्या के बाद आरती का परिवार डरा और सहमा हुआ है. परिजनों को डर है कि उनके साथ या अन्य किसी सदस्य के साथ कोई और अनहोनी घटना न हो. पिता ने सरकार से परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है. 

परिवार की मांगें

सीबीआई जांच के जरिए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और आरोपी को फांसी की सजा दी जाए. 
परिवार को जानमाल की सुरक्षा दी जाए. आरती के दिव्यांग भाई को सरकारी नौकरी दी जाए. 
सरकार की ओर से 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए. 

Also Read: बॉक्स से मछली के बदले निकली शराब, बिहार के कुरियर सेंटर में गंध ने खोला तस्करी का राज

बेटी को न्याय चाहिए पिता की अपील

पिता किशोरी मंडल ने मुख्यमंत्री से भावुक अपील करते हुए कहा कि उनकी बेटी के साथ जो हुआ, वो किसी और की बेटी के साथ न हो. उन्होंने कहा, हमें सिर्फ इंसाफ चाहिए. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. 

रिपोर्ट- मानसी सिंह

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel