21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी लोको पायलट बन ट्रेनों में करता था ये काम, बिहार में ITI का छात्र चढ़ा पुलिस के हत्थे

Fake Loco Pilot: भागलपुर रेलवे स्टेशन पर RPF ने एक फर्जी लोको पायलट को गिरफ्तार किया है, जो नकली आईडी कार्ड और रेलवे रिबन के सहारे फ्री में सफर कर रहा था. जांच में पता चला कि युवक ITI छात्र है और लंबे समय से यह फर्जीवाड़ा कर रहा था.

Fake Loco Pilot: बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो खुद को भारतीय रेलवे का लोको पायलट बताकर लंबे समय से फ्री में सफर कर रहा था. रविवार देर रात हुए इस खुलासे के बाद रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.

जमुई का रहने वाला है आरोपी युवक

गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई है, जो बिहार के जमुई जिले का रहने वाला है. वर्तमान में वह आसनसोल में रहकर धनबाद के एक ITI कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है. उसने पूछताछ में बताया कि वह कॉलेज आने-जाने के लिए ट्रेन से यात्रा करता है और किराया बचाने के लिए खुद को रेलवे कर्मचारी दिखाने लगा.

30 रुपये में खरीदा रेलवे का रिबन, खुद से बनवाया फर्जी ID कार्ड

पुलिस की पूछताछ में विकास ने खुलासा किया कि उसने ऑनलाइन या स्थानीय दुकानों से रेलवे का रिबन 30 रुपये में खरीदा था और कॉलेज की ड्रेस पहनकर उसे रेलवे यूनिफॉर्म का रूप दे दिया. इसके अलावा, उसने खुद से एक फर्जी रेलवे ID कार्ड भी बनवाया जिससे वह टीटी और अन्य स्टाफ को गुमराह करता था.

जीरोमाइल से लौटकर भागलपुर पहुंचा, तभी पकड़ में आया

रविवार रात वह जीरोमाइल स्टेशन से लौटकर भागलपुर स्टेशन पहुंचा था और अगली ट्रेन पकड़ने की तैयारी में था. तभी प्लेटफार्म पर मौजूद टिकट चेकर (टीटी) की नजर उसके गले में लटके फर्जी रिबन और ID कार्ड पर पड़ी. शक होने पर टीटी ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को सूचित किया.

पूछताछ में खुलासा, अब जांच में जुटी पुलिस

RPF ने मौके पर ही युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसके झूठ की परतें खुलने लगीं. उसके पास से फर्जी ID कार्ड, कॉलेज की ड्रेस और रेलवे का रिबन बरामद किया गया है. फिलहाल आरपीएफ की टीम उससे यह पता लगाने में जुटी है कि वह कब से इस तरह का फर्जीवाड़ा कर रहा था और क्या इसमें कोई अन्य लोग भी शामिल हैं.

ये भी पढ़े: चुनाव से पहले CM नीतीश ने युवाओं को दिया बड़ा तोहफा, बिना गारंटी के मिलेगा अब 95 हजार छात्रों को लोन

रेलवे अधिकारियों में हड़कंप, सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना के सामने आने के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया है. सवाल यह भी उठ रहे हैं कि अगर कोई इतना आसानी से फर्जी पहचान पत्र और यूनिफॉर्म के सहारे रेलवे कर्मचारी बन सकता है, तो सुरक्षा की व्यवस्था कितनी लचर है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel