22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PHOTOS: भागलपुर में धारा 144 लागू! पीएम मोदी की किसान सभा तक इस एरिया में एंट्री पर रोक…

PHOTOS: भागलपुर में पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है. हवाई अड्डा मैदान में मंच तैयार किया जा रहा है. हवाई अड्डा मैदान में आम लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी गयी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर आ रहे हैं. 24 फरवरी को भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में पीएम मोदी किसान सभा को संबोधित करेंगे. सरकारी कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहली बार बिहार के भागलपुर आ रहे हैं. इसे लेकर एनडीए व जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. एकतरफ जहां मंत्रियों व एनडीए के दिग्गज नेता लगातार भागलपुर में ही कैंप कर रहे हैं तो दूसरी तरफ प्रशासन की तैयारी भी जोरों पर है. हवाई अड्डा मैदान में जर्मन हैंगर पंडाल बनाए जा रहे हैं. हवाई अड्डा के एरिया में प्रतिबंध लागू कर दिया गया है.

भागलपुर में धारा 144 लागू!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में बने हेलीपैड पर उतरेगा. हवाई अड्डा मैदान में ही मंच तैयार हो रहा है जहां से किसान सभा को पीएम संबोधित करेंगे. पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. एसएसपी व पुलिस के वरीय पदाधिकारी खुद कार्यक्रमस्थल का जायजा लेने रोजाना पहुंच रहे हैं. वहीं सूत्रों की मानें तो हवाई अड्डा और आसपास के एरिया में धारा 144 घोषित कर दिया गया है.

ALSO READ: ‘प्रयागराज महाकुंभ यात्रा का प्रोग्राम अभी टाल दें…’ बिहार सरकार कर रही अपील, जानिए क्या है वजह

हवाई अड्डा मैदान आम लोगों के लिए बंद

रविवार से हवाई अड्डा परिसर में आम लोगों की एंट्री बंद कर दी गयी. आम दिनों में सुबह से लेकर शाम तक स्थानीय लोग यहां आते रहते हैं. सुबह और शाम में खासतौर पर टहलने वालों की संख्या यहां अधिक देखी जाती है. लेकिन अब दोनों गेटों पर पहरा कड़ा कर दिया गया है. अगर कोई व्यक्ति हवाई अड्डा परिसर में प्रवेश करने का प्रयास करता है तो गेट पर तैनात पुलिसकर्मी उसे बताते हैं कि अब 24 फरवरी के बाद ही यहां एंट्री मिल सकती है.

हवाई अड्डा मैदान में तैयारी तेज

रविवार को नगर निगम ने हवाई अड्डा मैदान की सफाई कराई. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बाद प्रदेश के कृषि मंत्री मंगल पांडे भी सोमवार को भागलपुर पहुंचे. हवाई अड्डा मैदान पहुंचकर मंगल पांडे ने व्यवस्था और तैयारियों का जायजा लिया.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel