26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shravani Mela 2025: इन दो जगहों से देवघर के लिए चलेगी स्पेशल बस, रूट सर्वे 11 जुलाई तक होगा पूरा, जानिए ये योजना

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेले में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए अच्छी खबर आ गई है. सावन में देवघर जाने के लिए भागलपुर और सुल्तानगंज से स्पेशल बस चलाने का निर्णय लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, 11 जुलाई तक रूट सर्वे का काम पूरा हो जाएगा.

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेले का सीजन आने वाला है. जल्द ही देवघर पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं का जत्था निकलने वाला है. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से भी खास तैयारी की जा रही है. खबर है कि, अब देवघर के लिए स्पेशल बस का संचालन किया जाएगा. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से तैयारी की गई है. दरअसल, भागलपुर और सुल्तानगंज से देवघर तक सरकारी बसों का संचालन किया जाएगा. इसे लेकर रूट सर्वे का काम किया जा रहा है.

रूट सर्वे का काम जारी

बता दें कि, भागलपुर परिवहन प्रंमडल की ओर से मंगलवार से ही रूट सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. माना जा रहा है कि 11 जुलाई तक रूट सर्वे क काम पूरा हो जाएगा. रिपोर्ट सामने आने के बाद ही यह तय किया जाएगा कि, बसें किस रूट से चलेंगी और किस-किस समय पर चलेंगी. इधर, सुल्तानगंज और मुंगेर मार्ग का पिछले दिनों परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शांडिल्य ने निरीक्षण किया था. इस दौरान यात्रियों के साथ-साथ दुकानदारों से भी प्रतिक्रिया ली गई थी. जिसके बाद पहले चरण में भागलपुर और सुल्तानगंज से देवघर तक बसों के संचालन का फैसला लिया गया.

निगम की ओर से खास योजना

बता दें कि, निगम की ओर से अन्य योजना भी बनाई गई है. दरअसल, सिर्फ भागलपुर और सुल्तानगंज ही नहीं बल्कि कोसी, सीमांचल और भागलपुर के अन्य जगहों से देवघर के लिए बसों के संचालन को लेकर योजना तैयार की जा रही है. रूट सर्वे का रिपोर्ट आने पर ही कुछ तय किया जाएगा. मालूम हो कि, लाखों की संख्या में हर साल श्रद्धालु बाबा की नगरी देवघर पहुंचते हैं. ऐसे में भीड़ की समस्या लोगों को झेलनी पड़ती है. तमाम परिस्थिती को देखते हुए, किसी भी श्रद्धालु को असुविधा ना हो, ऐसे में प्रशासन की ओर से अहम कदम उठाए जा रहे हैं.

Also Read: Patna Crime News: पटना के सबसे पॉश इलाके में फायरिंग, मंत्री और जज के आवास के बाहर नाकेबंदी

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel