bihar crime news: बिहार के भागलपुर में एक युवक का शव घर में फंदे से लटका मिला. मामला प्रेम प्रसंग का है. मृतक नसरतखानी निवासी चुन्नी देव प्रसाद सिंह का 24 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार है. जानकारी के मुताबिक उसकी प्रेमिका ने मृतक के घर पहुंच कर मौत की सूचना परिजनों व पुलिस को दी. ललमटिया पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू कर दी.
घर में अकेला था युवक, मौत की गुत्थी उलझी
जिस समय युवक ने आत्महत्या की, उस समय उसके घर में कोई और नहीं था. उसके मां और भाई कुंभ स्नान के लिए गये हैं. पिता भी घर पर नहीं थे. पिता ने बेटे के हत्या का आरोप उसकी प्रेमिका पर लगाया है. पुलिस प्रेमिका से थाना में पूछताछ कर रही है. ललमटिया थाना क्षेत्र के नसरतखानी की यह घटना है.
ALSO READ: महाकुंभ स्नान करके पटना लौट रही महिला की ट्रेन में मौत, भीड़ के बीच दम घुटने से निकल गए प्राण
युवक की संदिग्ध मौत, प्रेमिका मौके पर पहुंची
पुलिस के मुताबिक तारापुर की लड़की ने वर्ष 2022 में संदीप से शादी करने का दावा किया है. लड़की को युवक अपने घर नहीं ला रहा था. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता था. युवक पिछले कुछ दिनों से परेशान था. अपनी प्रेमिका को फोन पर उसने जहर खा लेने की बात कही थी. लड़की ने उसे रोका था, खुद नसरतखानी आने की बात कही थी. सोमवार को उसकी प्रेमिका जब नसरतखानी पहुंची और संदीप को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया. इसके बाद लड़की उसके घर पर पहुंच गयी. जहां लड़का उसे फंदे से लटका मिला.
लीव इन में रहने का दावा, युवती ने फंदा चाकू से काटा था
युवती ने ही मौके से पुलिस व लड़के के परिजनों को इसकी सूचना दी. बताया जा रहा है कि प्रेमिका ने ही युवक का फंदा चाकू से काटा था. विश्वविद्यालय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. पुलिस से लड़की ने बताया कि वह लड़के के साथ लीव इन में थी.
काला पॉलीथिन लेकर आए दो युवक- लोगों का दावा
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि दो युवक काला पॉलीथिन लेकर आया था, जिसे वो लोग नहीं पहचानते हैं. पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन, कथित आत्महत्या में प्रयोग की गयी रस्सी और चाकू जब्त कर लिया है. एफएसएल टीम ने भी जांच की है.
मेरे बेटे को लड़की ने मारा है: पिता
मृतक के पिता चुन्नी देव सिंह ने बताया कि मेरे बेटे संदीप को लड़की (प्रेमिका) ने मार दिया है. वह किसी लड़के को साथ लेकर आई थी. उन्होंने कहा कि वह लड़की को नहीं पहचानते हैं. सूचना मिली तो वो घर पहुंचे, वहां बेटे के मृत पाया. सिटी डीएसपी टू राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस और एफएसएल टीम मामले की जांच कर रही है. परिजनों ने जो आरोप लगाया है उसकी जांच भी चल रही है. लड़की से भी पूछताछ चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के सही कारण का पता चल पायेगा.