21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video Viral: भागलपुर में ब्लू ड्रम के डर से भागा पति, शरीर पर पेट्रोल डालकर की…

Video Viral: भागलपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. अंबाबाग निवासी शैलेंद्र साह ने शहर के बीचों-बीच खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया. वे पत्नी प्रियंका की धमकी से डर गया था. उसकी पत्नी ने प्रेमी संग रहने के लिए उसे ब्लू ड्रम में मारकर फेंकने की साजिश रची थी. घटना से पहले इस बात की जानकारी उसे मिल गयी.

Video Viral: भागलपुर के एक व्यक्ति ने घर से भागकर अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने की कोशिश की. हालांकि लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे बचा लिया. जानकारी के अनुसार शैलेंद्र साह की पत्नी प्रियंका सुल्तानगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है. प्रियंका का अपने मुंह बोले मामा के साथ प्रेम संबंध है और वह पति को छोड़कर उसी के साथ रहना चाहती है.

पत्नी ने हाल ही में मेरठ की चर्चित ब्लू ड्रम हत्या कांड का वीडियो दिखाकर शैलेंद्र को धमकाया था. उसने कहा था कि अगर अलग होने से इनकार किया तो उसे भी मारकर ड्रम में फेंक दिया जाएगा. तनाव और डर से टूट चुके शैलेंद्र ने आत्मदाह करने की ठान ली, लेकिन मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे रोक लिया और लाइटर छीनकर उसकी जान बचाई. शैलेंद्र ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं और वह अपनी पत्नी प्रियंका से सुलह करना चाहता था. तीन दिन पहले कचहरी चौक पर प्रियंका से मिलने की कोशिश भी की थी, लेकिन वह बात करने से बचती रही और भाग गई. सूचना के बाद तीन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शैलेंद्र को सुरक्षित थाने पर रखा है. वहीं शैलेंद्र ने आशंका जताई है कि यदि उसे पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिली तो उसकी हत्या की जा सकती है.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel