Attack On Police: बिहार के भोजपुर जिले में पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर रोड़ेबाजी और फायरिंग हुई. पूरा मामला आरा के शाहपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 मोहल्ले से जुड़ा हुआ है. जहां, शराब की सूचना पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी. लेकिन, इस दौरान ग्रामीणों ने उन पर हमला बोल दिया. ग्रामीणों की ओर से खूब ईंट-पत्थर चलाए गए. जिसके कारण कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. हालांकि, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से फायरिंग की गई. जिसके कारण एक युवक की मौत हो गई. तो वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
लोगों ने जमकर काटा बवाल
रविवार को उत्पाद विभाग के कर्मी की ओर से की गई फायरिंग के दौरान एक युवक को गोली लगने के बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की उम्र लगभग 45 साल थी. वहीं, घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल भी हो गया. इधर, उत्पाद विभाग की कार्रवाई से नाराज लोगों ने जमकर बवाल काटा. गुस्साए लोगों ने इस घटना में कार्रवाई की मांग को लेकर शाहपुर बाजार के पास सड़क जाम कर दिया. साथ ही आक्रोशित लोगों ने जवान पर ही गोली मारने के आरोप लगाए.
कैसे हुई पूरी घटना ?
मृतक की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के वार्ड-3 निवासी जगदीश यादव के बेटे सुशील यादव के रूप में हुई. तो वहीं, जख्मी की पहचान उत्तम यादव के रूप में हुई. शराब बिक्री की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम रविवार की शाम शाहपुर के वार्ड नंबर तीन में छापेमारी करने पहुंची थी. छापेमारी के दौरान शराब तस्करी से जुड़े लोगों की ओर से टीम पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी गयी, उसमें एक जवान जख्मी हो गया. उससे स्थिति बिगड़ गयी. विरोध और रोड़ेबाजी के बाद उत्पाद विभाग की टीम की ओर से आत्म रक्षा में फायरिंग कर दी गयी. उसमें दो युवकों को गोली लग गयी. घटना के बाद शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बाद में एसडीएम संजीत कुमार, एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा और बिहिया इंस्पेक्टर सुभाष प्रसाद दल-बल के साथ पहुंचे.
पुलिस ने घटना को लेकर क्या कहा?
एसपी राज ने बताया कि, उत्पाद विभाग की टीम द्वारा शराब के खिलाफ छापेमारी की जा रही थी. उस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया गया, उससे स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. उसी क्रम में उत्पाद विभाग में तैनात एक सैप जवान द्वारा आत्मा सुरक्षा में फायरिंग कर दी गयी, जिसमें एक युवक की मौत हो गयी. इधर, उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार का कहना है कि, छापेमारी करने पहुंची टीम पर शराब की तस्करी करनेवाले लोगों की ओर से रोड़ेबाजी के अलावा फायरिंग भी की गयी. उसके बाद आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी. मृत युवक पर पूर्व से भी केस दर्ज हैं.
घटना स्थल पर कैंप कर रही पुलिस
बता दें कि, युवक की मौत के बाद लोगों का आक्रोश भड़क उठा. उत्पाद पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए लोग सड़क पर उतर गये और जमकर हंगामा किये. दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने सहित अन्य मांगों को लेकर ठेले पर शव रख थाना मोड़ के पास रोड जाम कर दिये. तो वहीं, मामले की जांच और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. इस घटना के बाद देर रात तक मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई थी.