23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भोजपुर में CSP संचालक पर हमला, अपराधियों ने गोली मारकर लूटे 4 लाख, हालत नाजुक

Bihar News: भोजपुर जिले में सोमवार की शाम बेखौफ अपराधियों ने CSP संचालक धर्मेंद्र कुमार राय पर हमला कर 4 लाख रुपये लूट लिए. बाइक सवार बदमाशों ने उनकी बाईं आंख में गोली मारी, जिससे उनकी हालत गंभीर है. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है.

Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले में सोमवार की शाम बेखौफ अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया. बाइक सवार दो बदमाशों ने CSP संचालक धर्मेंद्र कुमार राय को गोली मारकर 4 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए. गोली धर्मेंद्र की बाईं आंख को छेदते हुए सिर में जा लगी, जिससे उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

बैंक से लौटते समय अपराधियों ने किया हमला

धर्मेंद्र कुमार राय बहोरनपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव के निवासी हैं. जो पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी संचालक हैं. सोमवार दोपहर वे गौरा बाजार स्थित PNB शाखा से 4 लाख रुपये निकालकर अपने सीएसपी केंद्र लौट रहे थे. बैंक से निकलते ही दो बाइक सवार अपराधी उनका पीछा करने लगे. उन्होंने तुरंत अपने भाई को फोन कर इस बात की जानकारी दी, लेकिन कुछ ही दूरी पर बहोरनपुर गांव के समीप अपराधियों ने बेहद नजदीक से उन पर गोली चला दी और रुपये लेकर फरार हो गए.

गोली लगने के बाद खुद दी जानकारी

गोली लगने के बावजूद धर्मेंद्र में हिम्मत दिखाई और उन्होंने खुद अपने भाई को फोन कर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर विकास के मुताबिक, गोली लगने के कारण अत्यधिक रक्तस्राव हुआ है, जिससे उनकी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.

पुलिस कर रही जांच, अपराधियों की तलाश जारी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. भोजपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

2016 में हो चुकी है पिता की हत्या

घटना के बाद स्थानीय लोगों और नेताओं में आक्रोश देखा जा रहा है. भाजपा नेता राकेश ओझा ने कहा कि दियारा क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल है. प्रशासन को अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

ये भी पढ़े: मुफ्त में चाय नहीं पिलाना पेंट्रीकार के वेंडर को पड़ा महंगा, हिमगिरी एक्सप्रेस में पैसेंजर ने फोड़ा सिर

परिजनों के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब उनके परिवार को निशाना बनाया गया है. धर्मेंद्र के छोटे भाई धीरेंद्र कुमार ने बताया कि उनके पिता राजेंद्र राय की भी 28 अक्टूबर 2016 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वे लगातार प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे थे, लेकिन उनकी गुहार अनसुनी रह गई.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel