23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: आरा में बारात पहुंचते ही छिड़ा खूनी संग्राम, पांच लोगों को लगी गोली, दो की मौत

Bihar News: बिहार के भोजपुर में बारात लड़की के दरवाजे पर आकर लगी तो दो गाड़ियों के विवाद में फायरिंग शुरू हो गयी. इस दौरान पांच लोगों को गोली लग गयी. दो लोगों की मौत इस घटना में हुई है.

Bihar News: भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के लहरपा गांव में रविवार की रात एक बारात में मामूली विवाद को लेकर कुछ लोगों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी. इस फायरिंग की घटना में गोली लगने से किशोर सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों में दो की स्थिति काफी नाजुक बनी है.

किशोर समेत दो लोगों की मौत

मृत युवक लहरपा गांव निवासी राहुल कुमार और लवकुश बताया जे रहे हैं. घायलों में उसी गांव का अप्पू कुमार, पंकज कुमार और नारायणपुर थाना क्षेत्र के भलुनी गांव का निवासी अक्षय सिंह है. इनमें कुछ घायलों का इलाज सदर और कुछ का निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. हालांकि घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. लेकिन गांव में थार कार से दूसरी गाड़ी के सटने के विवाद में वारदात को अंजाम देने की चर्चा चल रही है.

एएसपी बोले..

थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस मामले की छानबीन और गोलीबारी करने वालों की धरपकड़ में जुट गई है. एएसपी परिचय कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और अपने स्तर से छानबीन की. एसपी राज ने बताया कि अभी तक एक की मौत और चार लोगों को गोली लगने की बात सामने आयी है. घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है. फायरिंग करने वालों की पहचान और धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है.

क्या है गोलीबारी की वजह?

इधर, फायरिंग में मौत और चार लोगों के जख्मी होने की घटना से बारात में भगदड़ और अफरातफरी मच गई. बाराती और साराती भाग खड़े हुए. द्वारपूजा कार्यक्रम में बिघ्न पड़ गया. ग्रामीणों सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात लहरपा गांव निवासी किसान सलाहकार कमलेश कुमार के घर बारात आयी थी. लड़की के दरवाजे पर द्वारपूजा का कार्यक्रम चल रहा था. तभी कुछ लोग एक थार गाड़ी से पहुंचे. गली तंग होने के कारण थार और दूल्हे की गाड़ी आपस में सट गई. इस दौरान थार गाड़ी के शीशा टूट गये. उससे गुस्साए थार सवार लोगों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की जाने लगी. जिसमें पांच लोगों को गोली लग गई. एक की मौत हो गई.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel