26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भोजपुर में युवक के साथ लूटपाट करने की कोशिश, विरोध करने पर मुंह में मारी गोली

Bihar Crime News: बिहार के भोजपुर जिले डाटा एंट्री ऑपरेटर को बदमाशों ने गोली मार दी. ये घटना जिले के पीरो थाना क्षेत्र से जुड़ी है.

Bihar Crime News: बिहार के भोजपुर जिले डाटा एंट्री ऑपरेटर को बदमाशों ने गोली मार दी. ये घटना जिले के पीरो थाना क्षेत्र से जुड़ी है. जानकारी के मुताबिक़ बदमाश उसके लूटपाट करने के लिए पहुंचे थे, जिसका उसने विरोध किया तो बदमाशों ने मह में गोली मार दी. युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

बदमाशों ने मह में गोली मारी

बिहार के भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र जितौरा और हसवाडीह गांव के बीच स्थित धोबी घटवा के पास कुछ बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. दफ्तर से घर जाने के दौरान मनरेगा में डाटा ऑपरेटर से  कुछ बदमाशों ने लूटपाट करने की कोशिश की. जिसका विरोध डाटा ऑपरेटर ने किया तो बदमाशों ने उसके मुंह में गोली मार कर फरार हो गए.

मुंह और दांत जख्मी

घायल डाटा ऑपरेटर की पहचान चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव निवासी रामाकांत महतो के 31 वर्षीय बेटे शशिकांत कुमार उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है. गोली लगने से शशिकांत का चेहरा और दांत जख्मी हो गया है. घायल शशिकांत जगदीशपुर प्रखंड मनरेगा कार्यालय में प्राइवेट डाटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं.

Also Read: राजधानी में अवैध हथियार लेकर घूम रहा युवक, पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार

घायल ने क्या कहा

उन्होंने कहा कि घर लौटने के क्रम में अपराधियों घेर लिया था. बैग, मोबाइल और बाइक छिनने लगे। जब मैंने विरोध किया तो उनलोगों ने गोली मार दी. मैं गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मैंने फोन कर घटना की सूचना अपने परिजनों को दी. परिजनों तुरंत मौके पर पहुंचे और मुझे अस्पताल में भर्ती कराया. 

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel